पूर्व पार्षद मनोज राय पुन: भाजपा में शामिल, संगठन कार्यालय पर दिलाई सदस्यता

- भाजपा में वापसी पर वार्डवासियों ने विधायक राजे एवं महाराज श्रीमंत पवार का माना आभार





भारत सागर न्यूज/देवास। विगत 2023 के नगर निगम चुनाव में बगावत कर पार्टी के घोषित उम्मीदवारों के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लडने वाले नेताओं की गुरुवार को भाजपा में वापसी हुई। जिसमें वार्ड क्रं. 32 के पूर्व पार्षद मनोज राय भी शामिल है। 2023 से पार्टी से निष्कासित हुए मनोज राय को आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व पुनः: शामिल भाजपा में किया गया। श्री राय सहित अन्य पार्षदों का भाजपा में शामिल होने पर विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता रायसिंह सेंधव, गणेश पटेल, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव ने पार्टी ध्वज का दुपट्टा पहनाकर घर वापसी कराते हुए स्वागत किया।

राय के पुन: भाजपा में शामिल होने पर वार्ड 32 के रविंद्र गुल्वे, सुभनलाल तिवारी, कैलाश अग्रवाल, जुबेर भाई, शक्ति सिंह डाबी, पवन सांई राम, सुनील मालवीय, हिमांशु डाली, लोकेन्द्र नागर, अनवर भाई टालवाले, वीरेंद्र सोलंकी (डेयरी), सोनू सलूजा, कोकी मराठा, दीपेश सांई, उमेश राय, सोनू पासवान, केसर सिंह, अशोक रघुवंशी सहित अन्य वार्डवासी एवं इष्ट मित्रों ने श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं महाराज विक्रम सिंह पवार का आभार मानते हुए बधाई दी।  

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में