छोटा से छोटा धार्मिक अनुष्ठान भी बिना यज्ञ हवन के सिद्ध नहीं होता- कृष्णदास महाराज
भारत सागर न्यूज/देवास। मेंढकीचक तालाब के पास स्थित शिव मंदिर परिसर में महिला मंडल द्वारा आयोजित की गई सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर कृष्णदास महाराज वृंदावन धाम वाले ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक यज्ञ हवन संपन्न कराया। श्रद्धालु ज्योति मंगलेश सिन्नम, भारती राठौर, आयुष राठौर, रामसिंह सूर्यवंशी, कला सूर्यवंशी ने यज्ञ हवन में पूर्णाहुति डाली। कथावाचक कृष्णदास महाराज ने विचार प्रकट करते हुए कहा, कि यज्ञ-हवन का सनातन धर्म में बड़ा ही धार्मिक महत्व है।
इसे भी पढे - आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया
चाहे छोटा हो या बड़ा धार्मिक अनुष्ठान तब तक सिद्ध नहीं होता है, जब तक कि उसमें यज्ञ-हवन ना किया जाए। यज्ञ-हवन से ठाकुरजी प्रसन्न होते हैं एवं वातावरण शुद्ध हो जाता है। महिला मंडल आयोजन समिति की भारती राठौर, रेणुका सोलंकी सहित अन्य मातृशक्ति द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर परमार्थ का काम किया है। इन्होंने ग्रामवासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कर धर्म के मार्ग में बड़ा काम किया है। ऐसी मातृशक्ति को मैं नमन करता हूं। यज्ञ-हवन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment