शिवसेना ने पुन: सांसद प्रत्याशी घोषित होने पर सोलंकी का किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/देवास। शिवसेना ने देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र का सांसद प्रत्याशी पुन: महेन्द्र सिंह सोलंकी के घोषित होने पर स्वागत किया। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना गठबंधन ही एनडीए सरकार के रूप में शिवसेना कार्य कर रही है। विगत दिनों शीर्ष नेतृत्व द्वारा सांसद प्रत्याशियों की सूची की घोषणा की गई। जिसमें देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया।
पुन: सांसद प्रत्याशी घोषित होने पर शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने शनिवार-रविवार की देर रात 2 बजे सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर सांसद सोलंकी को भगवा पगड़ी पहनाकर स्वागत करते हुए बधाई दी।
Comments
Post a Comment