अवैध तरह से काटी गई कॉलोनी पर होगी सख्त कार्रवाई
- अवैध कॉलोनीयों को चिन्हितकर करें शक्ति से करवाई - महापौर
भारत सागर न्यूज/देवास - महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने शासन के निर्देश अनुसार देवास शहर में अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी को तत्काल चिन्हित कर शक्ति से कार्रवाई करने के निर्देश आयुक्त रजनीश कसेरा को दिए। उल्लेखनीय है कि अवैध तरीके से काटी गई कॉलोनी से शहर के आम नागरिक ठगी के शिकार होते हैं और कई परेशानियों को खड़ी करते हैं।
इसे भी पढे - देवास जिले में उपार्जन केन्द्रों पर किसानों को तिलक, साफा एवं मिठाई खिलाकर उपार्जन कार्य का किया शुभारम्भ
इस तरह से अवैध कालोनी काटने वाले दोषी कॉलोनी नाइजरो को उनकी कॉलोनी चिन्हित कर शक्ति से उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने आयुक्त रजनीश कसेरा को दिए।
इसे भी पढे - खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल ने की दूध एवं दूध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही
Comments
Post a Comment