रंग पंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी रहेंगे तैनात
भारत सागर न्यूज़/उज्जैन - रंग पंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के दृष्टिगत मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गईं हैं।
30 मार्च को प्रातः 3:00 बजे से सुबह 8:00 तक तहसीलदार घट्टिया श्री प्रकाश परिहार औ अपर तहसीलदार उज्जैन श्री राधेश्याम पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अनुविभागीय दंडाधिकारी उज्जैन ग्रामीण श्री अर्थ जैन और तहसीलदार कोठी महल श्री शेफाली जैन और दोपहर 2:00 बजे से मंदिर के पट बंद होने तक डिप्टी कलेक्टर सरिता लाल और नायब तहसीलदार कोठी महल श्री दरियाव सिंह भुर्रा की ड्यूटी लगाई गई हैं।
Comments
Post a Comment