जिले में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान प्राप्त होने पर राज्यपाल ने कलेक्टर को सम्मानित किया

  • कलेक्टर की ओर से प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री मालवीय ने ग्रहण की


भारत सागर न्यूज/उज्जैन। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर उज्जैन जिले में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान करने पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गत दिवस 11 मार्च को राजभवन में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह को प्रशंसा पत्र व ट्राफी से सम्मानित किया। उक्त सम्मान गत दिवस 11 मार्च को राजभवन में कलेक्टर की ओर से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर नगेशचंन्द्र मालवीय ने ग्रहण किया। प्राप्त प्रशंसा पत्र एवं ट्राफी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सोमवार 18 मार्च को टीएल बैठक के दौरान कलेक्टर को भेंट की।

उक्त जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नगेशचन्द्र मालवीय ने बताया कि उज्जैन जिले को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 2022 के लिए 10 लाख 30 हजार का लक्ष्य दिया था, इसके विरूद्ध जिले में 15 लाख 89 हजार 478 रूपये का योगदान प्राप्त हुआ था। यह लक्ष्य राशि का 154 प्रतिशत है। उल्लेखनीय है कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की सहयोग राशि भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं उनके आश्रित परिवारों की सहायता एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए उपयोग में ली जाती है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने सभी दानदाताओं एवं सहयोग कर्ताओं का आभार प्रकट किया।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में