इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन ने धार्मिक स्थलों पर व्हीलचेयर व वाकर की सौगात दी
भारत सागर न्यूज/नीमच - स्वर्गीय सीताराम जी गुरु दत्ता की स्मृति में रितिका कैलाश गुरदित्त ( USA ) के सहयोग से इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन द्वारा पूनम विजय रोहिड़ा की प्रेरणा से नीमच में स्थित मां भादवा माता व मोड़ी माता मंदिर समिति को विकलांग,अपाहिज,अपंग लोगो को दार्शनिक स्थल तक लाने ले जाने के लिए दो व्हील चेयर व दो वाकर की सौगात दी गई साथ ही इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की अध्यक्ष दिव्या लालवानी ने बताया कि पूनम रोहिड़ा का इस तरह के समाज सेवी कायों में सदेव सहयोग रहता है और इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन भी हर वर्ग के सभी जरूरतमंद लोगों की सेवा में अग्रसर रहते हुए निंरतर समाज सेवा के कार्य करता चला आ रहा है।
इसे भी पढे - मात्र 1 रूपये के खर्च में सम्पन्न हुआ विवाह....
उपस्थित गण इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन की अध्यक्ष दिव्या लालवानी, सचिव कोमल भाग्यवानी, चीफ एडवाइजर पूनम रोहिड़ा, रुक्मणी जेसवानी, काजल दमेचा, भारती मंगवानी, उषा पुरुषवानी, जिया रामचंदानी, हरदेवी मोटवानी, विजय रोहिड़ा, जय दासानी, चिराग भागवानी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment