भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष का द्वार - कथावाचक पंडित संतोष शर्मा
- श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे न,प, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद
- श्री मुकुट तवर परिवार द्वारा करवाया जा रहा कथा का आयोजन
भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव नगर भौरासा में 16 श्राद्ध में अपने पितरों की शांति के लिए लोग रोजाना घरों में पूजन पाठ कर ब्राह्मण भोजन करवाते हैं व पितरों की शांति हेतु श्राद्ध करते हैं इस तारतम्य में भौरासा नगर के श्री मुकुट तंवर परिवार द्वारा अपने पितरों की शांति हेतु मुकुट निवास गणेश मार्ग प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा के पांचवे दिन पांडाल में महिलाओ व पुरुषो की भारी संख्या मौजूद थी कथावाचक भागवताचार्य पंडित संतोष शर्मा जी के द्वारा सभी को भागवत का रसपान करवाया जा रहा है पंडित संतोष शर्मा जी ने अपने एक वयक्तत्व में कहा कि भागवत एक ऐसी कथा है जिसे सुनने से इंसान तर जाता है मोक्ष के रास्ते पर चलता है वही कथा के पांचवे दिन भागवत जी की पूजन नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, पार्षद बहादुर सिंह भाटिया, पत्रकार अभय नागर, भौरासा प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज शुक्ला, गट्टू दरबार, आदित्य ठाकुर के द्वारा श्री भागवत जी का पूजन किया गया व पंडित संतोष शर्मा का साफा बांधकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया यह कथा सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित की जा रही है यह कथा प्रतिदिन श्री मुकुट तंवर परिवार के जगदीश ठाकुर तंवर,रमेश ठाकुर तंवर ,भवानी सिंह ठाकुर तंवर, महेश ठाकुर तंवर, देवी सिंह जी ठाकुर तंवर, के द्वारा नगर में आयोजित करवाई जा रही है !
Comments
Post a Comment