देवास में अभिभाषक संघ के चुनाव हुए संपन्न, वरिष्ठ अभिभाषक वर्मा बने अध्यक्ष
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज, देवास। शहर में चर्चा का विषय बन चुके बार काउंसिल के चुनाव का परिणाम आखिर घोषित हुआ। इससे पहले दिन में वोटिंग हुई। इसके बाद शाम से लगातार परिणाम सामने आते रहे। अभिभाषक संघ के चुनाव काफी रोचक रहे जिसमें अध्यक्ष के लिये अशोक वर्मा ने जीत दर्ज की। बता दें इस पद के लिये प्रवीण शर्मा, रामप्रसाद सूर्यवंशी, चन्द्रपालसिंह सोलंकी भी काफी दिनों से वकीलों के बीच चुनावी रण में लगे हुए थे। वहीं अभिभाषक संघ के चुनाव में सचिव के पद पर अतुल पंडया विजयी रहे। साथ ही महिला उपाध्यक्ष गीता शर्मा, पंकज पंडया (उपाध्यक्ष), जितेन्द्र सिंह ठाकुर सहसचिव, दीपेन्द्रसिंह तोमर कोषाध्यक्ष तथा श्वेतांक राज शुक्ला पुस्तकालय सचिव के पद पर निर्वाचित हुए। सभी पदाधिकारियों को मित्रगणों के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
अभिभाषक संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद मे मिले उम्मीदवारों को मत
अशोक वर्मा
273
प्रवीण शर्मा
198
रामप्रसाद सुर्यवंशी
161
चंद्रपालसिंह सोलंकी
49
निरस्त
12
देखिये ऐसी रहेगी कार्यकारिणी -
Comments
Post a Comment