महापौर जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल




भारत सागर न्यूज/देवास - प्रति बुधवार को नगर निगम में लगने वाली महापौर जनसुनवाई में कुछ महिलाएं अपनी शिकायत लेकर पहुंची। इस दौरान महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए एक लिखित शिकायत भी महिलाओं ने की। महिलाओं का आरोप है कि उन्होंने नगर निगम में काम किया था लेकिन उन्हें पिछले 6 महीने से तनख्वाह नहीं मिली जिसके कारण घर चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की फीस नहीं भर पाने से स्कूल में उन्हें एग्जाम में बैठने नहीं दिया जा रहा है।



इसी प्रकार घर की अन्य समस्याओ से उन्हें जूझना पड़ रहा है। इसी बात से नाराज महिलाओं ने एकत्रित होकर एक लिखित शिकायत की। इस दौरान एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला से पेट्रोल की बोतल छुड़ाई वंही इस पूरी घटना में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल का कहना है कि नगर निगम में फंड होने के कारण उन्हें तनख्वाह नहीं दी गई होगी इस पूरे मामले को दिखाते हैं।




Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में