बाबा खाटू श्याम जुलूस का कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत
भारत सागर न्यूज़/नीमच - प्रतिवर्ष अनुसार नया गांव से बाबा खाटू श्याम जी के जुलूस का नीमच आगमन पर व भक्तों की पदयात्रा का कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा गोमाबाई हॉस्पिटल रोड पर सभी भक्तों व मात्रु शक्तियों का पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत साथ ही गुरुजी को भी समिति द्वारा पुष्पमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसे भी पढ़े - जिले में लक्ष्य से अधिक धनराशि का योगदान प्राप्त होने पर राज्यपाल ने कलेक्टर को सम्मानित किया
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद), महामंत्री समरथ राठौर, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष मोहन यादव, मीडिया प्रभारी गिरधारी यादव, अर्जुन राठौर, शिव पारचे (दरोगा), समाजसेवी देव गुर्जर, दामोदर मंत्री, देवीलाल,मुकेश, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, चमन सिंह, गुलशन, संजीव शर्मा, राम सिंह यादव, सतीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment