लोकसभा प्रत्याशी सांसद सुधीर गुप्ता का कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) ने किया स्वागत
भारत सागर न्यूज/नीमच - नीमच, मंदसौर, जावरा लोकसभा क्षेत्र से निंरतर दो बार के सांसद रहे आम जन व पार्टी कार्यकर्ताओं के सुख दुख के साथी भाजपा की जन हितैषी योजनाओं का लाभ नीमच, मंदसौर,जावर संसदीय क्षेत्र के लोगों को दिलाने वाले विकासवादी सोच के धनी सांसद सुधीर जी गुप्ता को तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा) के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय तपोभूमि नीमच पर पहुंचकर अजेय योद्धा सांसद सुधीर जी गुप्ता को पुष्प माला पहनाकर व साफा बांध जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार व विधायक गणो की उपस्थिति में जीत की अग्रिम बधाई के साथ - साथ विश्वास दिलाया कि अबकी बार 400 पार और फिर मोदी सरकार के साथ भव्य स्वागत किया गया।
इसे भी पढे - 1200 से अधिक जवान संभालेंगे रुद्राक्ष महोत्सव की जिम्मेदारी, एक दर्जन से अधिक विभागों के अधिकारियों को सौंपी कमान
इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालंटियर भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रईस पटवा (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार (मुख्य प्रकोष्ठ), जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड क्रं 8), समाज सेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी, मुकेश राज हंसिनी, उपाध्यक्ष जगदीश बकरावत, सह सचिव शफीक कुरैशी, महामंत्री समरथ राठौर, सुरेश (टामोटी),अर्जुन राठौर, संगठन मंत्री रोहित माली, सद्दाम कुरेशी, नगरमंत्री मनोहर केथवास, नगर सचिव जयराम दसानी, ठाकुर सज्जन सिंह वाघेला, इस्माइल खान, अशोक राठौर, देवी सिंह यादव,अमन जायसवार, रोहित जायसवार, मुकेश यादव,आकाश नागदा,एहसान पठान आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment