दुकान के बाहर अवैध निर्माण कर खोल ली दुकान, व्यवसाय हो रहा प्रभारी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त से की शिकायत
भारत सागर न्यूज/देवास। दुकान के बाहर अवैध निर्माण की शिकायत जसपाल सिंह खनूजा ने नगर कलेक्टर, महापौर एवं निगम कमीश्नर को आवेदन देकर की। शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी दुकान युजी-9 डायमण्ड टावर में ह।ै मेरी दुकान के बाहर बोस मेंट शॉप ऑनर द्वारा अवैध शेड व गुमटी का पक्का निर्माण कर लिया गया है। गुमटी पर दिनभर सिगरेट व अन्य नशे के पदार्थो का विक्रय होता रहता है। मेरा फेमेली रेस्टोरेंट है। जहां लोग परिवार व अपने मित्रों के साथ भोजन करने आते है। मेरी दुकान के मुख्य द्वार पर उक्त अवैध दुकान होने के कारण असामाजिक तत्वों की भीड लगी रहती है।
जिसके कारण मेरी दुकान पर आने वाले ग्राहक परेशान होते है। इस अवैध दुकान के कारण मेरे व्यवसाय पर असर पड रहा है। इसकी शिकायत पूर्व में सीएम हैल्पलाईन, पर भी की गई। लेकिन दुकान को नही हटाया गया। शिकायतकर्ता ने मांग की है कि शिकायत पर अमल कर दुकान के सामने से अवैध निर्माण हटाया जाए, जिससे मैं अपना व्यवसाय ठीक से कर सकूं।
Comments
Post a Comment