तपोभूमि देवबड़ला में आज से प्रारंभ होगा तीन दिवसीय मेला
जावर/रायसिह मालवीय - मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देवबड़ला बीलपान में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह भगत जी व देवबड़ला स्मारक इंचार्ज कुंवर विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया।
ऋषि मुनियों की तपोभूमि देवबड़ला 6 मार्च दिन बुधवार से तीन दिवसीय मेला प्रारंभ हो रहा है जिसमें प्रतिदिन सुबह बाबा विल्वेश्वर महादेव का अभिषेक पूजन किया जाएगा एवं दोपहर 12:00 बजे से सुश्री पूजा शर्मा पुंजापुरा बागली के मुखारविंद शिव पार्वती कथा प्रवचन होगा एवं प्रतिदिन रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन होगा 8 मार्च महाशिवरात्रि के पावन पर वी पर बाबा महादेव का रुद्राभिषेक महा आरती व महाप्रसाद जी का आयोजन होगा समिति द्वारा लगातार कई दिनों मेले की तैयारी की जा रही है।
समिति द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए मेला समिति का करवाती निवेदन है कि आप अधिक से अधिक संख्या में पधारे वी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा के दर्शन कर अमृत में वचनों का लाभ ले एवं अपने जीवन को धन्य करें। दुकानदार बंधू ओड़ने एवं बिछाने की सामन अपने साथ लावे।
Comments
Post a Comment