त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के भ्रष्ट दोषियों पर कार्यवाही हेतु दिया आवेदन

 


देवास। त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के पूर्व अध्यक्ष टी.पी तिवारी व संचालक मंडल द्वारा किए गए घोटाले की जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कार्यवाही को लेकर गृह निर्माण सहकारी संस्था के सदस्यों ने कलेक्टर को जनसुनवाई में आवेदन सौंपा। आवेदन में संस्था सदस्यों ने बताया कि त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था देवास द्वारा पूर्व अध्यक्ष टीपी तिवारी सन 1993 से 2022 तक अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। उनके द्वारा संस्था में बहुत सी अनियमितता की गई, जिसकी जांच कलेक्टर व सहकारिता विभाग द्वारा की गई। समस्त जांचो में अध्यक्ष व संचालक मंडल दोषी पाए गए। 



परन्तु दोषी पाए जाने के बावजूद आज दिनांक तक इस जांच प्रतिवेदन पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। सदस्यों व संचालक मंडल द्वारा वर्तमान अध्यक्ष मुकेश रावत को कार्यवाही करने के लिए कहते हैं तो वह पूर्व अध्यक्ष के साथ सांठगांठ कर सदस्यों, उपाध्यक्ष व संचालक पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हैं। आवंटन लेटर, आधिपत्य व सदस्यता से निष्कासित करने की धमकी देते है। संस्था के पीड़ित सदस्यों ने मांग की है कि त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के दोषी पूर्व अध्यक्ष श्री तिवारी सहित समस्त दोषियों पर शीघ्र कार्यवाही की जाए। 




संस्था सदस्यों ने बताया कि त्रिलोक नगर गृह निर्माण संस्था ने खुद हुडकों से ऋण लिया है, जो कि करोड़ों की राशि में है। उसी पैसे में पूर्व अध्यक्ष तिवारी व तत्कालीन संचालक मंडल ने पद का दुरुपयोग करते हुए एक प्रस्ताव 24.06.2001 को पारित कर 15 लाख ब्याज 15 प्रतिशत पर देने की स्वीकृति दी, जो कि नियम के विरूद्ध है। मामले की शिकायत पश्चात कलेक्टर ने तत्काल सहकारिता विभाग के उपायुक्त को फोन कर मामले में उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में