अनामय स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन
भारत सागर न्यूज़/देवास- अनामय स्कूल में कक्षा यूकेजी से कक्षा पहली में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल डायरेक्टर श्री आशीष शर्मा जी मौजूद रहे। अध्यक्षता श्री मति सोनू शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रिंसिपल मिस शितल शर्मा मौजूद रहीं।कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्पार्पण, दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ विधिवत कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
सरस्वती वंदना के बाद मुख्य मेहमानों ने प्री-विग को छोड़ प्राइमरी विग में प्रवेश कर रहे यू केजी के विद्यार्थियों को कन्वोकेशन ड्रेस में डिग्री देकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीत मय कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।
मुख्य अतिथि और प्रिसिपल मेम ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए डिग्री दी। सभी अभिभावकों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्रिसीपल ने कहा कि यह ग्रेजुएशन सेरेमनी विद्यार्थियों के हौसलों को बुलंद करने उन्हें अगले पड़ाव में प्रवेश करने का अहसास करवाने के मकसद से करवाई गई है। इस तरह के समागम से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने तथा सफलता की बुलंदियां छूने में मदद करता है।आभार श्री मति किर्ती विश्वकर्मा ने माना ।
Comments
Post a Comment