श्री गुरू गोरखनाथ चतुर्थ श्रेणी न.पा.नि. कर्मचारी सहकारी साख संस्था के निर्वाचन सम्पन्न
भारत सागर न्यूज/देवास। श्री गुरू गोरखनाथ चतुर्थ श्रेणी नगर पालिका निगम कर्मचारी सहकारी साख संस्था मर्यादित देवास के निर्वाचन बुधवार को नगर निगम कार्यालय निर्वाचन अधिकारी बी.एल. गोठवाल द्वारा निर्विरोध सम्पन्न कराए गए।
जिसमें अध्यक्ष साधना धनराज सांगते, उपाध्यक्षद्वय अजय मदनलाल, श्रीमती कोमल बाई जगदीश, प्रतिनिधि रवि जयराम, संचालक मण्डल में किरण बाई अजय, सुनील छोटेलाल, इंदिरा बाई अजय, ओम अरूण, दिनेश मिश्रीलाल, रवि गोपीलाल, सोहनी बाई दिनेश को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन पश्चात गंगासिंह सोलंकी, जगदीश भैरवे, अमर सांगते भगत जी, हरी मांगीलाल, किशन चौहान, राधेश्या खरे, राकेश गोपाल एवं दिनेश हंस द्वारा निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
Comments
Post a Comment