गंदे पानी की निकासी, अतिक्रमण हटाने एवं सड़क निर्माण को लेकर वार्डवासियों ने निगम में दिया आवेदन





भारत सागर न्यूज/देवास। वार्ड क्रं. 22 आनंद ऋषि नगर के निवासी वर्षों से सड़क नहीं होने और गंदे पानी निकासी नही होने से परेशान है। कई बार नगर निगम के जवाबदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन निराकरण नहीं हो पाया। वार्डवासियों ने गुरुवार को पुन: महापौर एवं निगम आयुक्त के नाम आवेदन दिया। वार्डवासी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आनंद ऋषि नगर में बरसाती पानी व गटर के पानी की निकासी कई वर्षो से नहीं है। जिससे क्षेत्र में आए दिन पानी भरा रहता है और गंदी बदबू से क्षेत्रवासी परेशान रहते है। लोग आए बीमार हो रहे है और कई वाहन चालक गिरते-पड़ते रहते है। आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों आने जाने में बहुत दिक्कत आती है। 


अमृत नगर स्थित खाटु श्याम मंदिर है। मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आना जाना निरंतर लगा रहता हैं। श्रद्धालुओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पडता है। बहुत से लोगों ने पुरानी नालियों से 4 से 5 फिट आगे अतिक्रमण कर लिया है। जिससे नालियों में पानी नहीं जाता है जो नालियां सडक़ क्रास हो रही है। कालोनी में सीवरेज कम्पनी ने हल्के पाइप डाले हैं, जिससे पाइप दब गए हैं। उससे भी गटर का पानी नहीं जाता है। जिसकी शिकायत कई बार की गई। क्षेत्र की गन्दगी की समस्या हल करने के लिए सभी जिम्मेदार लोगों को बता दिया। कई बार नगर निगम व सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई। 

किंतु अभी तक कोई स्थाई निराकरण नहीं हो पाया। वार्ड के गजानंद कनसे, नरेन्द्र तिवारी, रीना शर्मा, अरविंद यादव, महेन्द्र यादव, संजय शर्मा, हेमा शर्मा, ममता मालवीय, आरती कनसे, राहुल डनसे, टीना रावल, जितेन्द्र राजपूत, ज्योति शर्मा, दीपक, तरूणा मिश्रा सहित अन्य ने मांग की है कि वर्षो से लंबित सडक कर निर्माण कर गंदे पानी की निकासी का कार्य किए जाए। साथ ही अतिक्रमणकारियों का अतिक्रमण हटाया जाए।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में