बार एसोसिएशन अध्यक्ष बनने पर वर्मा का सेन समाज ने किया स्वागत
देवास। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव विगत दिनों सम्पन्न हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर सेन समाज के वरिष्ठ हाइकोर्ट एडवोकेट अशोक वर्मा निर्वाचित हुए। बार एसो. का अध्यक्ष बनने पर सेन समाज द्वारा श्री वर्मा का उनके निज निवास पहुंचकर स्वागत किया। स्वागत के समय संयोग से श्री वर्मा के निवास के पर विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद धर्मेन्द्र सिंह बैस, शैलेन्द्र चौधरी भी उपस्थित हुए। सर्वप्रथम श्रीमंत राजे व महापौर का समाजजनों ने पुष्पमाला से अभिनंदन किया। तत्पश्चात बार एसो. अध्यक्ष श्री वर्मा का 50 किग्रा वजनी पुष्पमाला से स्वागत व अभिनंदन किया गया। शिवरात्रि पर्व होने के कारण सभी समाज जनों को श्रीमती वर्मा द्वारा खिचड़ी की प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री योगेन्द्र भारती, मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट संवरक्षक अशोक वर्मा, धर्मशाला अध्यक्ष महेश बोडाने, रामेश्वर नागेश, रामेश्वर राठौर, ओमप्रकाश श्रीवास, दिनेश श्रीवास, एड. मनोज श्रीवास, प्रेम नारायण वर्मा, जगदीश नागेश, हेमु वर्मा, राजेंद्र राठौर, कपिल वर्मा, कचरूलाल वर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक चौहान, अशोक वर्मा भेरूगढ, मनोज वर्मा, अशोक वर्मा सोनकच्छ आदि समाजजन ने श्री वर्मा का स्वागत कर बधाई दी।
Comments
Post a Comment