राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है उपार्जन केंद्र का निरीक्षण
भारत सागर न्यूज़/सीहोर - कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों द्वारा गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है । सभी एसडीएम तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ।
निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों पर तौल काटा, बिजली, पानी, छाया, छन्ना, नामी, हम्मालो की उपलब्धता, सर्वेयर की उपस्थिति, बारदाना आदि व्यवस्थाएं देख रहे हैं और समिति प्रबंधकों से चर्चा कर किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दे रहे हैं । समिति प्रबंधकों से कहा कि किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए तथा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेना हो तो तुरंत सूचित करें ।
Comments
Post a Comment