भौरासा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च भौरासा नगर में....
भौरासा निप्र/चेतन यादव - दिनांक को थाना भौरासा में ssb सीमा सुरक्षा बल के द्वारा देवास एसपी संपत उपाध्याय व एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया ,सोनकच्छ एसडीओपी दीपा मांडवे के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी चुनाव और आने वाले त्योहारों को देखते हुए पूरे नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।
जो थाना परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड, छोटा हनुमान चौक, मालीपुरा से होते हुए आजाद चौक से एमजी रोड होते हुए भौरासा थाना परिसर में पहुंचा। इस फ्लैग मार्च में आगे आगे भौरासा थाना प्रभारी संजय मिश्रा अपने पूरे दल बल के साथ आगे आगे चल रहे थे। साथ ही भौरासा पुलिस द्वारा नगर में थाने के सामने से निकलने वाले दोपहिया वाहनों की चेकिंग भी की गई एवं वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश भी दी गई वहीं चालानी कार्यवाही भी की गई।
Comments
Post a Comment