अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाइट कॉलेज में हुआ कार्यक्रम
भारत सागर न्यूज/देवास - भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के मिशन शक्ति योजना संचालित हब योजना के तहत जिला देवास में महिला केंद्रित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय भारद्वाज के निर्देशन में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यालय वन स्टॉप सेंटर द्वारा आज गुरुवार को शासकीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट कालेज) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान शिक्षिका रितु विश्वकर्मा, प्रशासक श्रीमती गीता ठाकुर, केस वर्कर गोदावरी यादव, मनीष शर्मा, दिनेश मुजाल्दे एंव पुलिस विभाग से श्रीमती सुमित्रा चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को हिंसा से पीडित महिलाओं एवं बालिकाओं को सहायता कैसे करना इस संबंध में 181 महिला हेल्पलाईन, साइबर क्राइम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ एवं रोजगार मूलक योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण की अन्य जानकारी दी गई। साथ ही कुशल व प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिले में महिला एवं बाल विकास पर केंद्रित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं।
Comments
Post a Comment