नूतन नगर मे सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण महोत्सव प्रारंभ
भारत सागर न्यूज़/देवास - देवास स्टेशन रोड के वार्ड 32 के नूतन नगर में कल से भव्य शिव महापुराण प्रारंभ हुआ। वैकुंठ धाम समिति द्वारा रविवार 31 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित शिवपुराण के पूर्व भव्य शिव पालकी निकाल कर भूमि पूजन हुआ और कल शिवमहापुराण के पूर्व भव्य कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण का प्रारंभ हुआ, इंदौर से आए कथा वाचक आचार्य श्री देवराज शर्मा जी महाराज के मुखारविंद से शिवमहापुराण की कथा प्रारंभ हुई, पहले दिन की कथा में गुरुजी ने महात्म की कथा सुनाई ।
समिति ने सभी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शिवमहापुराण को सफल बनाने का आग्रह किया है, कथा के अंतिम दिवस के दिन कथा स्थल पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम आयोजित होगा । उक्त जानकारी वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने दी ।
Comments
Post a Comment