म.प्र. ग्रामीण बैंक रिटायर्ड स्टाफ का अधिवेशन सम्पन्न




भारत सागर न्यूज/देवास। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक रिटायर्ड स्टॉफ वेलफेयर एसोसियशन देवास ईकाई का द्विवार्षिक अधिवेशन विगत दिनों सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में देवास, आगर तथा शाजापुर जिले के ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बडी संख्या में भाग लिया। अधिवेशन में केन्द्रीय इकाई के महासचि अरविन्द सोनी इन्दौर, विशेष अतिथि केंद्रीय इकाई उपाध्यक्ष सुधीर भट्ट एवं सहसचिव संजय सक्सेना उज्जैन पहुंचे। अरविन्द सोनी तथा संजय सक्सेना ने बैंक स्तर पर सेवानिवृत स्टाफ की सुविधाओं के विचाराधीन मामलो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विचाराधीन मामलो के शीघ्र निराकरण हेतु बैंक प्रबंधन से चर्चा की जावेगी तथा उचित निराकरण हेतु हर संभव प्रयास किये जावेगें। 




महासचिव प्रतिवेदन तथा आयव्यय का पत्रक अशोक चौहान ने प्रस्तुत किया। संचालन राजीव शर्मा ने किया। पश्चात नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के.के.गौर, उपाध्यक्ष एम.डी.झाला, विष्णु वंशल, महासचिव दिनेश खत्री, सहसचिव प्रदीप, शुक्ला, चन्द्रशेखर भावसार, कोषाध्यक्ष मोहन परिहार, कार्यकारणी सदस्य अशोक चौहान, अनिल जैन, संजय जैन, सी.पी. सिह, बी.एल. चौहान, अजय अग्रवाल बी. के. गुप्ता, राजीव शर्मा, जे.एस. परमार को नियुक्त किया गया। कार्यकम की सफलता पर सदस्यो एवं अतिथियों का आभार श्री गामी ने माना।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में