भाजपा का बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत लाभार्थियों से संवाद किया गया
भौरासा/चेतन यादव - गुरुवार को भाजपा सोनकच्छ नगर मंडल के सादीखेड़ा शक्ति केन्द्र के गांव कुलाला के बूथ क्रमांक 198 व 199 ,सादीखेडा बूथ क्रमांक 193, धारुखेड़ी बूथ क्रमांक 193 आदि बूथ क्रमांक पर भाजपा द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया गया।
इस दौरान सादीखेडा शक्ति केंद्र प्रभारी कमल पटेल, भौरासा नगर पंचायत अध्यक्ष संजय जोशी,उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मुकेश मालवीय, सरपंच प्रतिनिधि तेज यादव, सादीखेडा शक्ति केंद्र संयोजक निर्मल चौधरी, आदित्य ठाकुर, दयाराम मेहता, संजय यादव सादीखेडा, बाबूलाल यादव, राधेश्याम कुशवाह, हीरालाल प्रजापत, रतन यादव, मजीद भाई, गफ्फार भाई, रोशन शाह, हैदर भाई आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment