सीईओ जिला पंचायत प्रजापति ने मतदाता जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- जागरूकता वाहन जिले के मतदाताओं को वोट करने के लिये करेंगे प्रेरित
भारत सागर न्यूज/देवास - मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्री हिमांशु प्रजापति ने लोकसभा निर्वाचन-2024 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाता जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेकटर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम श्री बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
इसे भी पढे - अवैध तरह से काटी गई कॉलोनी पर होगी सख्त कार्रवाई
मतदाता जागरूकता वाहन में बैनर्स, पोस्टर्स, स्लोगन्स, प्लाज्मा टीवी के जरिये मतदाता जागरुकता गीत, रील, वीडियो आदि दिखाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार का उपयोग अवश्य करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। ये प्रचार वाहन अगले एक महीने तक लोकसभा निर्वाचन-2024 के दौरान जिले में अधिकतम आबादी तक पहुंचकर वोटिंग के लिये प्रेरित करने का कार्य करेंगे।
इसे भी पढे - खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल ने की दूध एवं दूध उत्पाद से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्यवाही
Comments
Post a Comment