आबकारी विभाग की बडी कार्यवाहियां, 3 प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया
- 3 महत्वपूर्ण प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को जेल भेजा गया
- एक हजार लीटर से अधिक मदिरा जप्त
भारत सागर न्यूज/इंदौर - लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर इंदौर आशीष सिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से क्रय-विक्रय, भंडारण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। होली के मद्देनजर ड्राय-डे होने पर आबकारी विभाग द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की गई। 3 महत्वपूर्ण प्रकरण सहित 2 दिनों में 85 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपियों को जेल भेजा गया।
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने बताया कि होली के अवसर पर 25 मार्च 2024 को ड्राई डे घोषित होने से मदिरा के अवैध व्यापार की आशंका को देखते हुए कंट्रोल रूम प्रभारी श्री आर.एच. पचौरी के नेतृत्व में आबकारी की टीमों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए थे। गत 24 और 25 मार्च को जिले में कुल 85 छापे मारे गए। जिसमे 1075 लीटर मदिरा और 3488 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त समस्त सामग्री की कीमत 6 लाख 75 हजार रूपये है। आबकारी अधिनियम के तहत कुल 02 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। पंजीबद्ध महत्वपूर्ण प्रकरणों के तहत मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी वृत्त बाल्दा कालोनी की उपनिरीक्षक मीरा सिंह ने छोटा बांगडदा क्षेत्र में 138 पटेल नगर कॉलोनी निवासी आशीष सोलंकी पिता सत्यनारायण के रिहायशी मकान में दबिश दी।
तलाशी लेने पर मकान के भीतर से 12 पेटी देशी एवं विदेशी मदिरा , कुल 108 बल्क लीटर शराब मौके पर बरामद हुई। जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य 80 हजार रूपये है। तत्पश्चात आरोपी को गिरफ्तार कर मदिरा को कब्जे में लिया गया। अवैध मदिरा का संग्रहण एवं कब्जा होने से आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है । आरोपी आशीष सोलंकी को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
आरोपी आशीष सोलंकी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि आरोपी चेतन पुरी उर्फ चिंटू गोस्वामी पिता प्रकाश पुरी गोस्वामी निवासी मकान नंबर 47 पटेल नगर का पूरा माल हमारे घर में रखा हुआ था ,उसी के साथ मिलकर सहयोगी की भूमिका में पूरा कारोबार करता हूं,जिस पर मौके पर मेमो में दिए गए अनुसार जांच करने पर आरोपी चेतन पुरी घर से फरार हो गया,बाद तलाशी लेने पर उसके घर से कुछ मदिरा प्राप्त हुई।
इसे भी पढे - अनामय स्कूल में ग्रेजुएशन सेरेमनी का हुआ आयोजन
फरार आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह बताया गया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी गिरीश पिता आनंद गोयल निवासी केशव विहार इंदौर के रिहायशी मकान पर छापा मारकर 08 पेटी देशी मदिरा मसाला के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मदिरा की कीमत 36 हजार रूपये है । प्रकरण में विवेचना जारी है। इसी प्रकार एक अन्य कार्रवाई में सुमित मुरझानी पिता अनिल मुरझानी नालंदा परिसर केशर बाग रोड के रिहायशी मकान की तलाशी ली गई। यहां से 20 नग रॉयल स्टेज बैरल व्हिस्की, 6 अद्दे 8पीएम व्हिस्की, 3 बोतल मैजिक मोमेंट रीमिक्स, 18 नग हंटर बियर कैन,18 नग बोल्ट बियर के जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग द्वारा लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार की जायेगी।
इसे भी पढे - ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2 अप्रैल से
Comments
Post a Comment