टोंक खुर्द में सर्व समाज ने दी दिवंगत जैन संतो को श्रद्धांजलि
भारत सागर न्यूज/टोंकखुर्द/भौरासा/चेतन यादव - आचार्य विद्यासागर जी महाराज और आचार्य दौलत सागर जी महाराज के अनंत समाधि में लीन होने के बाद शुक्रवार को जैन श्री संघ और सर्व समाज द्वारा जैन धर्मशाला टोंक खुर्द में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगो ने दोनो दिवंगत संतो को नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने दिवंगत संतो के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की जैन संत आचार्य श्री 108 विधासागर जी महाराज और आचार्य दौलत सागर जी महाराज का ब्रह्मलीन होना देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
इसे भी पढे - जिला चिकित्सालय देवास में पदस्थ डॉ शोभा राणा और सेवानिवृत्त अवसर पर समारोह आयोजित कर दी विदाई
दोनो संतो ने लोगों में आध्यात्मिक जागृति के लिए उनके बहुमूल्य प्रयास सदैव स्मरण किए जाएंगे. उन्होंने पूरी जिंदगी गरीबी को मिटाने के खिलाफ लड़ाई लड़ी। इसके अलावा उन्होंने समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देने का काम किया।
इसे भी पढे - देवास से लगभग 25 किमी दूर टोंकखुर्द के समीप है पांडवकालीन महादेव का मंदिर, हर साल होता है महायज्ञ
समाज के लिए उनका अप्रतिम योगदान देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा।इस अवसर पर जगदीश सिंह गालोंदिया,विमल सांकला, कमल पटेल, रविन्द्र सिंह गौर,सुमेर सिंह यादव,गौतम सिंह राजपूत, श्याम सिंह गलोदिया,राजेश धाकड़,महावीर सिंह चावड़ा,हिमरत सिंह तोमर,शैलेंद्र कुशवाहा,संतोष श्रीवास्तव,अंशुल जैन,अभिषक जैन,गिरीश जैन,मुकेश जैन,पारस जैन, नितेश जैन,अखिलेश जैन ,अक्षय जैन ,लकी जैन, गुड्डू जैन ,छोटू भैया,,मनोज जैन,मयंक जैन,राजेश शर्मा, बंटी पालीवाल ,शुभम बामनिया ,अजय धाकड़,तेज सिंह तोमर सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन राजेश जैन ने किया और आभार सनी जैन ने व्यक्त किया।
इसे भी पढे - सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
Comments
Post a Comment