ग्राम / नगर रक्षा समिति आष्टा थाना हर कार्यक्रमों में निभा रहीं अपना कर्तव्य
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - शुक्रवार को कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आष्टा आगमन पर महादेव की होली खेलने के पावन पर्व पर ग्राम /नगर रक्षा समिति आष्टा के सदस्य ड्यूटी पर तैनात रहे सुभाष चौक से जुलूस समारोह शुरू हुआ एवं विभिन्न मार्गो पर जुलूस निकाला गया। जुलूस के आगे अनुविभागीय अधिकारी एस डी ओ पी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में एवं पुलिस प्रशासन के साथ तैनात रहे जुलूस का समापन कालोनी चौराहा सेमनरी रोड आष्टा पर किया गया । नगर रक्षा समिति पुलिस प्रशासन के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिला कर कर पुलिस प्रशासन का सहयोग दिया गया, चाहे वह कोई सा भी त्यौहार हो जलसा ,जुलूस ,गणेश चतुर्थी, नव रात्रि ,दीपावली ,होली , हो अनेको त्यौहारो पर हर जगह नगर रक्षा समिति के सदस्य तैनात रहते है।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी जिला संयोजक देवकरण सिंह परिहार और थाना संयोजक श्रीपाल गोयल ,राजपाल गोयल, नंदकिशोर जाट ,ज्ञानसिंह बामनिया ,बलवान सिंह, ममलेश राजपूत सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment