कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर के ध्वज चल समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण
- डीआईजी श्री नवनीत भसीन ने भी लिया व्यवस्थाओं का लिया जायजा
- चल समारोह के निश्चित रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
- अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश
भारत सागर न्यूज़/उज्जैन - परंपरा अनुसार 30 मार्च को रंग पंचमी पर्व के अवसर पर श्री महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार रात्रि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर ध्वज चल समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। डीआईजी श्री नवनीत भसीन ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
अधिकारियों ने चल समारोह के निश्चित रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर एसपी ने महाकाल मंदिर से तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छतरीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा रूट का निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री सिंह ने चल समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी और नगर निगम को चल समारोह के मार्गों पर पर्याप्त रोशनी, सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ अपने अमले को भी तैनात रखने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली के तारों और खम्बो के कारण कोई अप्रिय घटना न हो इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान महाकाल मंदिर प्रशासक एवं जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन, एडिशनल एसपी श्री जयंत सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment