घाटाबिल्लोद की घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर दक्ष प्रजापति समाज ने दिया ज्ञापन
भारत सागर न्यूज/देवास। विवाह समारोह के दौरान घाटा बिल्लोद मे घटित घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग को लेकर सर्व श्री दक्ष मालवी प्रजापति समाज कल्याण समिति देवास ने शुक्रवार कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष जयराज वर्मा ने बताया कि प्रजापति समाज का विवाह समारोह 23 फरवरी 2024 को घाटाबिल्लोद में हुआ था। अम्बिका मंदिर रोड के एक किनारे पर बनोला (चल समारोह) रात्रि 10.30 बजे निकल रहा था। सडक़ के दूसरे किनारे पर यातायात चालू था। तभी मृतक अपनी मोटर सायकल को शराब के नशे में लेबड की और से तेज गति पूर्वक चलाकर लाया और सामने से आ रही मोटर सायकल को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उक्त दुघर्टना में दोनो मोटरसाइकिल चालक को गम्भीर चोटे आई।
दोनो मोटर सायकल चालक को चतुर्वेदी हास्पिटल घाटाबिल्लोद में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती करवाया था। दुघर्टना में गम्भीर घायल दोनों वाहन चालको को युनिक हास्पिटल इन्दौर रेफर कर दिया। युनिक हॉस्पिटल इन्दौर में उपचार के दौरान दीपक नाम के व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक सेन समाज होकर सेन समाज के लोगों द्वारा थाने की घेराबंदी कर पुलिस अधिकारी पर राजनैतिक दबाव बनाकर उक्त दुघर्टना की रिपोर्ट प्रजापति के लोगो के विरुद्ध झुठी एवं असत्य आधार पर धारा 302 मा.द.वि. के अपराध में दर्ज करवाई। लेकिन उक्त घटना दो मोटर सायकल के आमने-सामने टकराने से घटित हुई है। इस प्रकार मोटर सायकल चालक पर धारा 304 (ए) का अपराध बनता है, लेकिन पपुलिस घाटाबिल्लोद ने 302 भा.द.वि. की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने घटना स्थल के सी.सी.टीवी फुटेज देखे बगैर बिना जाँच पड़ताल किये मृतक के परिवार के दबाव में आकर प्रजापति समाज के लोगो के विरुद्ध झुठा एवं असत्य आधार पर प्रकरण दर्ज करवाया।
इसे भी पढे - सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का समय सीमा में संतुष्टि के साथ निराकरण के कलेक्टर ने दिए निर्देश
यदि पुलिस घटना स्थल के सी.सी टी वी फुटेज देखकर और जांच करेगी तो निश्चित तौर पर घटना की वास्तविकता प्रकट हो जावेगी। उक्त दुघर्टना दो मोटर सायकल के आमने सामने टकराने से घटित हुई है। प्रजापति समाज के लोगों ने मृतक के परिवार के साथ कोई विवाद नहीं किया है। ना ही घटना स्थान पर किसी प्रकार मारपीट हुई है। श्री दक्ष मालवी प्रजापति समाज कल्याण समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि संबंधित थाने की पुलिस को मामले की निष्पक्ष जाँच के आदेश प्रदान करे। इस दौरान उपाध्यक्ष मोहनलाल भार्गव, कोषाध्यक्ष गोविंद कुंभकार, सचिव सुमेर कुमार, संयुक्त सचिव नंदकिशोर प्रजापति, संगठन मंत्री रामप्रसाद मण्डावरा, प्रचार मंत्री नंदकिशोर प्रजापति सहित समाजजन बडी संख्या में उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment