महाशिवरात्रि को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ एसडीएम ने ली बैठक
भारत सागर न्यूज/देवास। आगामी 8 मार्च शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व को लेकर बिलावली स्थित महांकाल मंदिर व मंदिर परिसर एवं उसके आस पास श्रद्धालुओ की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम बिहारीसिंह निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, तहसीलदार सपना शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी विष्णुलता उईके के साथ महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के निर्देश पर महापौर प्रतिनिधि व निगम राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना ने शिवरात्री पर्व पर पीने के पानी, प्रकाश, टेन्ट, साफ सफाई व ट्राफीक, पार्किंग, बेरिकेटस एवं भण्डारा व्यवस्थाओं को लेकर मंदिर प्रांगण मे आहूत बैठक मे संबंधित सभी विभागों से उपस्थित पदाधिकारियों को एसडीएम द्वारा सौंपे गये दायित्वों के निर्वाहन हेतु दिशा निर्देश दिये।
इसे भी पढे - देवबड़ला में 6 मार्च से शुरू होगा महाशिवरात्रि मेला
जिसमे एमपीईबी, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग व अन्य संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक मे उपस्थित वार्ड के रहवासियों एवं पदाधिकारियों के सुझाव भी एसडीएम ने लिये। उल्लेखनिय है कि महाशिवरात्री पर्व पर महांकाल मंदिर मे लाखों श्रद्धालुओ के द्वारा मंदिर मे पूजन अर्चना व दर्शन लाभ लिये जाते है।
इसे भी पढे - अ.भा. आयुर्वेद महासम्मेलन की जिला कार्यकारिणी गठित, तकझरे संवरक्षक एवं वर्मा अध्यक्ष बने
उसको लेकर सभी समुचित व्यवस्थाओं पर पर्व के एक दिवस पूर्व पूरा फोकस देकर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो इस प्रकार की व्यवस्थाओ के लिए संबंधितो को निर्देशित किया। श्री मकवाना ने एसडीएम से बच्चों के छोटे झुले एवं खेल खिलोनों के लिए छोटा मेला स्वरूप लगाये जाने के लिए भी कहा।
Comments
Post a Comment