सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में




भारत सागर न्यूज/देवास/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - लोकसभा चुनाव क़रीब आते ही टिकट का जोड़ तोड़ शुरु हो जाता है। इसी कड़ी में आगे बात करें तो देवास संसदीय सीट से बीजेपी के तीन नामों के पैनल में इंदौर के दलित नेता मनोज परमार का नाम सामने आया है। इससे पहले सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बीजेपी ने हर संसदीय सीट से तीन नामों का पैनल बनाया है।  देवास-शाजापुर संसदीय (एससी) सीट से बीजेपी ने जो तीन नाम तय किए हैं, उनमें सोनकच्छ के पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, मौजूदा सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और मनोज परमार के नाम शामिल हैं। 


                       स्वर्गीय वर्मा देवास से पांच बार सांसद रहे।  वह फूलचंद वर्मा के बेटे हैं और सोनकच्छ से विधायक रह चुके हैं। पिछली बार पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर इंदौर बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर को टिकट दिया था, जिन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता, पूर्व मंत्री और सांसद सज्जन सिंह वर्मा को हराया था। वर्तमान सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र के मूल निवासी हैं और जज रह चुके हैं। दलित उत्थान के लिए मनोज परमार का नाम काफी समय से चर्चा में है। 


वह दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में राज्य भर में यात्राएं करते हैं। वह अपनी खर्चे पर घटाना स्थल पर पहुंच जाते है, उनके प्रयासों से न केवल दलितों पर अत्याचार के मामलों में कमी आई है, बल्कि कई दलितों को न्याय भी मिला है। उनकी गिनती बीजेपी में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों में होती है। चुनाव पूर्व एक कार्यक्रम में विजयवर्गीय ने उन्हें महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी। परमार अभा बलाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते दलितों की लड़ाई के लिए तत्पर रहते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग