7 साल की मासूम शादिया नूर ने रखा पहला रोजा
भारत सागर न्यूज़/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिय - रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा हे एक और जहा मुस्लिम समाज के सभी बड़े, बुजुर्ग और महिलाएं इबादत में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चे भी इबादत करने में पीछे नहीं हैं ।
नगर हाटपिपलिया के वरिष्ठ शिक्षक, समाजसेवी मुफीद एहमद मंसूरी की नातिन, शोएब मंसूरी की बिटिया शादिया नूर ने 7 वर्ष की आयु में इस साल रमज़ान के माह में अपना पहला रोजा़ रखा और दिन भर अल्लाह की इबादत की और दुनिया में अमन व चैन की दुआ की उसके बाद शाम को सूर्यास्त के बाद घरवालों के साथ रोज़ा इफ्तार किया । अपना पहला रोजा रखने पर दादा हाजी अशरफ हुसैन (उज्जैन) , नाना मुफीद एहमद मंसूरी, अमान मंसूरी, वकार मंसूरी, रेहान मंसूरी, हुज़ेफा, आयजा़, रीफा नूर, हमदान आदि ने बधाई दी और हार पहना कर दुआओं से नवाजा एवम् साथ ही इनाम देकर हौसला अफज़ाई की । बिटिया शादिया नूर ने छोटी सी उम्र में रोजा रख कर अपने सब्र का बेहरीन परिचय दिया जिसकी सभी ने सराहना की ।
साथ ही नगर हाटपिपलिया के समीपस्थ गांव डेरिया साहू, करनावद, कुलावाड़, लिंबोदा, अरलावदा, नेवरी, बढ़िया मांडू, इस्लामनगर, आमलाताज, रलायती फाटा, सक्तली, कमलापुर आदि क्षेत्रों में भी पवित्र माह रमज़ान को लेकर बच्चे, बड़े, बुजुर्गों के साथ साथ महिलाओं में भी में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
Comments
Post a Comment