6 थाने के थाना प्रभारियों की अदला बदली ... प्रमोशन के बाद खाली हुए थाने पर भी नए प्रभारी ...
भारत सागर न्यूज/देवास। जिले में पुलिस के कप्तान संपत उपाध्याय ने विभिन्न थानों के प्रभारियों को कार्य हेतु लगाया है। शहर के थानों में यातायात, नाहर दरवाजा और सिविल लाइंस थाने के प्रभारियों को वही ग्रामीण में बरोठा, हाटपिपलिया और पीपलरावा थाने के प्रभारियों को बदला गया है। शहर के सिविल लाइन थाने में निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थाना प्रभारी अजय चानना की वजह से बरोठा के थाना प्रभारी ओपी अहीर को थाना प्रभारी सिविल लाइंस बनाया गया है।
साथ ही बरोठा में हुए इस रिक्त प्रभार पर नाहर दरवाजा थाने के प्रभारी प्रदीप राय को लगाया गया है। नाहर दरवाजा थाने पर हाटपिपलिया की थाना प्रभारी मंजू यादव को लगाया गया है। वही हाटपिपलिया थाना प्रभारी पिपलरावा के थाना प्रभारी अभिनव शुक्ला को दिया गया है । पिपलरावा थाने पर लाइन से रंजना गोखले को सौंपा गया है। वही यातायात थाने पर पवन बागड़ी के स्थान पर दिनेश सिंह रघुवंशी को प्रभार दिया गया है।
Comments
Post a Comment