लाइनमेन दिवस पर 52 लाईन कर्मचारियों को सम्मानित किया




देवास - अधीक्षण यंत्री म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.लि. देवास डॉ. डी.एन. शर्मा ने बताया कि बिजली कंपनी, इंदौर कार्पोरेट कार्यालय से निर्देशों के तहत जिला मुख्यालय पर देवास पर राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस 4 मार्च 24 को लाइनमेन दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के अधीक्षण यंत्री द्वारा की गई। सृष्टि क्लब एवं होटल में आयोजित समारोह में जिले के 52 लाइन कर्मचारियों को कंपनी के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु उपभोक्ता सेवाओं के प्रति जागरूक रहकर सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शहर संभाग, देवास के कार्यपालन यंत्री श्री दधिची रेवडि़या, देवास ग्रामीण संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मो. अनस सिद्दीकी, सोनकच्छ संभाग के श्री आनंद अहिरवार, कन्नौद संभाग के श्री गौरव सोनी एवं बागली संभाग के श्री उमेश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया। 


 अधीक्षण यंत्री डॉ. डी.एन.शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं लाइन कर्मचारी को उपभोक्ता सेवाओं के प्रति संवेदनशील रहकर निर्बाध विद्युत प्रदाय करने एवं उनकी समस्याओं का सकारात्मक निराकरण करने के साथ ही लाइन कर्मचारियों को लाइन पर कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन कर सुरक्षात्मक रूप से कार्य करने की समझाईश दी गई। कार्यक्रम में श्री अनस सिद्दीकी एवं श्री राजाराम खरोले द्वारा लाइन कर्मचारियों को तकनीकी जानकारी प्रदान की गई। श्री पवन प्रजापति द्वारा प्राथमिक चिकित्सा उपचार के संबंध में कर्मचारियों को अवगत कराया गया। श्री अरविंद कुमार शर्मा कार्यपालन यंत्री द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में