कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षाओं के संचालन में लापरवाही बरतने पर केंद्राध्यक्ष को किया निलंबित






भारत सागर न्यूज/देवास - संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन ने जिला शिक्षा अधिकारी , जिला देवास के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव एवं तहसीलदार , तहसील कन्नौद के द्वारा किये गये निरीक्षण के समय बनाये गए पंचनामा के आधार पर केन्द्राध्यक्ष राजेश सोलंकी , मा. शि . शास . मा . वि . टीन टप्पर थुरिया विकासखण्ड कन्नौद को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। राजेश सोलंकी का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी , देवास रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। 


आदेश में उल्लेख है कि जिला अंतर्गत कक्षा 05 वीं एवं 08 वीं की परीक्षाओं के व्यवस्थित संचालन हेतु परीक्षा केन्द्रों के सतत निरीक्षण हेतु तहसीलदार , तहसील कन्नौद द्वारा दिनांक 06.03.2024 को परीक्षा केन्द्र शास . मा . वि . कुस्मानिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाय गया कि परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र प्रातः 09:48 पर बांटे गए। 


                                 जबकि राज्य शिक्षा केन्द्र क निर्देशानुसार प्रात : 9.00 बजे परीक्षा प्रारंभ होनी चाहिए तथा परीक्षा केन्द्र पर अशासकीय विद्यालय में कार्यरत 04 शिक्षकों को वीक्षण हेतु सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना ही ड्यूटी पर लगाया गया था जबकि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार शासकीय शिक्षकों को ही वीक्षण हेतु नियुक्त किया जा सकता हैं केन्द्राध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक शा. मा. वि. टीन टप्पर थुरिय राजेश सोलंकी विकासखण्ड - कन्नौद द्वारा आवश्यतानुसार वीक्षण व्यवस्था की मांग तत्काल की जाना थी एवं समय पर प्रश्न पत्र उपलब्ध नहीं होने पर तत्काल अपने जनशिक्षक को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने की सूचना देनी थी।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में