प्रत्येक बूथ पर लाभार्थी संपर्क,बूथ विजय अभियान के साथ हो 370 वोट बढ़ाने का महालक्ष्य-जगदीश अग्रवाल
- चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति का गठन के बाद हुई बैठक
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय। लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। देवास लोकसभा क्षेत्र में आने वाली आष्टा विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को लेकर आष्टा की चुनाव संचालन समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति का गठन के बाद आज लोकसभा चुनाव कार्यालय में देवास लोकसभा चुनाव प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल उज्जैन एवं संयोजक बहादुरसिंह मुकाती की उपस्थिति में आज दोनों नवगठित समितियां की बैठक संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ किया गया । बैठक में पधारे अतिथि श्री जगदीश अग्रवाल,श्री बहादुरसिंह मुकाती,विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,कुमेरसिंह भाटी,मानू सक्सेना का बाबूलाल पटेल, धारासिंह पटेल,नगीनचंद्र जैन,रायसिंह मेवाडा,कल्याणसिंह ठाकुर,सुनील परमार ने केसरिया दुपट्टा पहना कर स्वागत और सम्मान किया । इस अवसर पर देवास लोकसभा चुनाव के संयोजक बहादुर सिंह मुकाती ने उपस्थित दोनों समितियो के सदस्यों को संबोधित करते हुए आव्हान किया कि अब चुनाव की बिगुल बच चुका है हम सभी को बूथ स्तर तक पहुंच कर पार्टी ने जो दो बड़े कार्य लाभार्थी संपर्क अभियान एवं बूथ विजय अभियान दिए हैं । उसे प्रत्येक कार्यकर्ता को बूथ स्तर तक पहुच कर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से डोर टू डोर पहुंचकर संपर्क करना है एवं उन्हें आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने के लिये पूरी तरह से तैयार करना है। घर घर पहुच कर उन्हें सरकार द्वारा दी गई योजनाओं का जो लाभ दिया गया है उसको लेकर उनसे चर्चा करना,उन्हें सरकार की अन्य योजनाओ से अवगत करा कर मोदी सरकार ने क्या क्या बड़े देश हित के कार्य किये उससे उन्हें अवगत करा कर उनका भी पक्ष जानना है। वहीं बूथ विजय अभियान के तहत प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जो जिम्मेदारियां जिस बूथ की जिम्मेदारियां सौपी है उसके तहत बूथ स्तर तक घर-घर पहुंचे तथा यह तय करे की उनका बूथ पूर्व में जितने मतों से जीता था उसमें इस बार 370 मत और अधिक भाजपा के पक्ष में मिले। इस अवसर पर देवास लोकसभा के प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल ने चुनाव संचालन समिति एवं चुनाव प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया तथा चुनाव प्रबंधन समिति में जिन 38 प्रकार के करणीय कार्य एवं जिम्मेदारियां विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख लोगों को सौंपी गई है उन सभी से बैठक में परिचय प्राप्त कर सौपी गई जिम्मेदारी को लेकर उनकी क्या तैयारी है,क्या योजना उन्होंने बनाई है की जानकारी ली।
"हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लेकर घर-घर संपर्क करें कार्यकर्ता- जगदीश अग्रवाल"
रायसिंह मालवीय/ भारत सागर
आष्टा विधानसभा की चुनाव संचालन एवं प्रबंधन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए देवास लोकसभा के प्रभारी श्री जगदीश अग्रवाल ने कहा की चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड पर आगे बढ़ती जा रही है। हम बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें काम करने का अवसर मिला है। आजादी के बाद वर्षों बरस में जो कार्य नहीं हो पाए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में संपन्न हुए हैं। आज धारा 370 खत्म होने के बाद कोई आतंकवादी सीमा पार करके हमारे देश में नहीं आ पा रहा है। भगवान श्रीराम के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व खो रही है। आतंकवाद, अलगाववाद, क्षेत्रवाद, नक्सलवाद जैसी समस्याएं खत्म हो गई। यही नहीं विदेशों में भी हमारी धाक बढ़ गई है। प्रधानमंत्री जी ने न खाऊंगा न खाने दूंगा और सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास मूल मंत्र के साथ जिस तरह से देश को आगे बढ़ने का काम किया है, हम भारतवासियों के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है। भगवान राम का भव्य और दिव्य मन्दिर बनने के बाद प्रभु श्री राम उसमें बिराजमान हो गए हैं। कांग्रेस ने तो राम को ही नकार दिया था । राम के खिलाफ कोर्ट में हलफनामा दिया था। कांग्रेस ने कहा कि राम का अस्तित्व नहीं है। अब राम की कृपा से कांग्रेस का ही अस्तित्व समाप्त होने वाला है। लोकसभा चुनाव को लेकर हमारे सभी कार्यकर्ता उत्साहित हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी जनता की ओर से आए नारे के साथ 400 से ज्यादा सीटें जीतकर इतिहास बनाएगी।
"हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के लिए घर-घर संपर्क करें कार्यकर्ता"
श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर पार्टी के पक्ष में 370 नए वोट जोड़ने के लिए घर-घर संपर्क करें। केंद्र और राज्य की जनकल्याण की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम हम सब को मिलकर करना है। हमे मतदाताओं को भाजपा के समर्थन में लाने और 370 वोट प्रत्येक बूथ पर अतिरिक्त दिलाने घर-घर संपर्क करना है। आपकी कड़ी मेहनत से ही पार्टी का संकल्प पूरा होगा। हमें विश्वास है कि आपकी मेहनत में कोई कमी नहीं रहेगी और आष्टा के विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर जी ने कार्यकर्ताओं के विश्वास,भरोसे से जीत का जो लक्ष्य आष्टा विधानसभा से 50 हजार का रखा है निश्चित वो लक्ष्य आप सब की कड़ी मेहनत से पूरा होगा। इस बार हम देवास लोकसभा का चुनाव पिछला रिकार्ड तोड़ते हुए इस बार भाजपा जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज से आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ पर बूथ की समिति,कार्यकर्ता डोर टू डोर पहुचेंगे,लाभार्थियों से संपर्क कर उनके साथ सेल्फी ले कर उसे संगठन एप्प में दिये गये कालम में जानकारी के साथ भरकर संगठन को भेजेंगे।
बैठक में आष्टा क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता,जिला पदाधिकारी मंडलों के अध्यक्ष,सभी अपेक्षित जनप्रतिनिधि सहित सभी अपेक्षित सदस्य बड़ी संख्या में उपस्तिथ थे। बैठक का संचालन संयोजक श्री बाबूलाल पटेल ने एवं आभार जिला महामंत्री श्री धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment