जावर पुलिस 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 - पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना जावर निरीक्षक रामनारायण मालवीय के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की।
कायर्वाही:- जावर पुलिस पार्टी को भ्रमण के दौरान ग्राम कजलास थाना जावर में सिद्दू लाल मालवीय की दुकान के पीछे आरोपी अंबाराम पिता मुंशीलाल निवासी इंदिरा कॉलोनी कजलास को 7 पेटी देशी मदिरा शराब प्लेन जिसमे कुल 350 क्वार्टर कीमती 24500 रुपए करीबन है, को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है । जिस पर थाना जावर में अप 86/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया ।
*सराहनीय कार्य* :- निरीक्षक थाना प्रभारी जावर आर एन मालवीय ,उपनिरीक्षक बी एल वर्मा , प्र आर आत्माराम , प्र आर रामभरोष, आर पवन, आर मनोज , सै राहुल रहे।
Comments
Post a Comment