जावर पुलिस 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार



          
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 - पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना जावर निरीक्षक रामनारायण मालवीय के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की।




कायर्वाही:- जावर पुलिस पार्टी को भ्रमण के दौरान ग्राम कजलास थाना जावर में सिद्दू लाल मालवीय की दुकान के पीछे आरोपी अंबाराम पिता मुंशीलाल निवासी इंदिरा कॉलोनी कजलास को 7 पेटी देशी मदिरा शराब प्लेन जिसमे कुल 350 क्वार्टर कीमती 24500 रुपए करीबन है, को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है । जिस पर थाना जावर में अप 86/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया । 

*सराहनीय कार्य* :- निरीक्षक थाना प्रभारी जावर आर एन मालवीय ,उपनिरीक्षक बी एल वर्मा , प्र आर आत्माराम , प्र आर रामभरोष, आर पवन, आर मनोज , सै राहुल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में