24 घण्टे के अंदर ओमनी वेन चोरी करने वाले चोर को ओमनी वेन के साथ पकडा
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 - पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु व चोरी के आरोपीगण पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था ।
थाना पार्वती पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक ओमनी वेन जप्त कर आरोपीगण पर वैधानिक कार्यवाही करने मे सफलता प्राप्त की है ।
घटना क्रम – दिनाँक 26.03.24 को फरियादी राजेन्द्र मेहता उम्र 44 वर्ष नि. रायल कालोनी बायपास आष्टा थाना पार्वती ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17.03.2024 को गाडी रायल कालोनी स्थित मकान के पास रखी थी जो सुबह नही मिली गाडी फरियादी की गाडी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही –
फरियादी की रिपोर्ट पर थाना पार्वती पर अपराध क्रमांक 142/24 धारा 379 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया तथा थाना प्रभारी पार्वती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। चोरी गई ओमनी वेन की तत्काल पतारसी एवं आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु सीसीटीव्ही केमरे एवं हाईवे रोड पर ढाबो एवं दुकानदारो व अन्य लोगो से माल मुल्जिम की तलाश करते हुए बांसला जोड पहुचें जहाँ माल मुल्जिम के संबंध में पुछताछ करने पर मुखबिर से सूचना मिली की एक ओमनी वेन सफेद रंग की लगभग 7-8 दिन से शाहबुद्दीन खेडा के जंगल नदी किनारे (थाना अकोदिया) के पास खडी है की सूचना की तस्तीक हेतु वहाँ पहुचे जहाँ पर सफेद रंग की ओमनी वेन दिखी वहाँ पहुचने लगे की पुलिस को देखकर दो लडके वेन में निकलकर भागे जिसमें से पीछा कर एक लडका जंगल में भाग गया एवं एक लडके को पुलिस ने पकड़कर अभिरक्षा में लिया गया। जिससे ओमनी वेन के संबध में पुछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 17-18 /03/2024 की रात्री में रायल कालोनी बायपास आष्टा से उसके एवं उसके दोस्त के द्वारा चुराकर लाकर वहाँ छुपाना बताया गया । दोनो आरोपीयो द्वारा यहाँ से हटाकर उसको कही मुकाम लगाने कि फिरात थे उससे पुर्व ही पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर वाहन को जप्त कर तथा आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी – 1.अमन खाँ पिता शाबीर खाँ उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम अरनिया कलाँ थाना अव. बडोदिया जिला शाजापुर , 2. पवन पिता लखन सिहं बकोरिया निवासी खेजडिया थाना अव. बडोदिया जिला शाजापुर (फरार)
सराहनीय भूमिका -
Comments
Post a Comment