ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2 अप्रैल से Open Tennis Ball Cricket Tournament from 2nd April



भारत सागर न्यूज/देवास। जय कृपानिधि क्रिकेट क्लब बिजेपुर द्वारा ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक जितेन्द्र सिंह गोहिल ने बताया कि स्वर्गीय मदनसिंह गोहिल की स्मृति में जय कृपानिधि फार्म हाऊस में होने वाले क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ 2 अप्रैल से होगा। जिसके मुख्य अतिथि महाराज विक्रम सिंह पवार, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह पंवार, मण्डल महामंत्री जीवन सिंह पवार, श्री राजपूत करणी सेना मूल प्रदेशाध्यक्ष सहेन्द्र सिंह दिखित, प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह राठौड़ एवं जिलाध्यक्ष विशाल रघुवंशी होंगे। टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 1000 रूपए रखा गया है। 


प्रथम विजेता टीम को 20,000 रूपए व ट्राफी एवं द्वितीय पुरूस्कार 10 हजार रूपए दिए जायेंगे। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को 501, मैन ऑफ द सीरिज खिलाड़ी को 501 एवं बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट खिलाड़ी को 501 रूपए देकर पुरूस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट में देवास जिले सहित अन्य जिलों के शहर व कस्बों से टीमें हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट में प्रत्येक मैंच 6 ओवर के होंगे। वहीं फाइनल मैच 12 ओवर का होगा। संस्था ने देवास सहित आसपास के क्रिकेट प्रेमियों से अधिक से अधिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने व होने वाले रोमांचक मैचो का आनंद लेने की अपील की है।





Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !