मात्र 1 रूपये के खर्च में सम्पन्न हुआ विवाह....
- कुछ लोगो ने आपस में किये रूपये इकठ्ठा और कर दिया सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन
- 25 जोड़ो का सामूहिक निकाह सम्मेलन
भारत सागर न्यूज/देवास। सेवा करने का ज़ज़्बा यदि दिल में हो तो कोई भी रास्ता कठिन और कोई भी मंज़िल नामुमकिन नही होती,ऐसे ही एक सेवा का ज़ज़्बा देवास में देखने को मिला,जब कुछ युवाओ ने आपस में रूपये इकठ्ठे करे और दान दाताओ ने किया सहयोग और सामूहिक निकाह सम्मेलन का आयोजन करवा दिया।
इस आयोजन की ख़ासियत यह थी,कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष से मात्र 1-1 रूपये का शुल्क लेकर गरीब और ज़रूरतमन्द लड़कियो का निकाह (शादी) सम्पन्न करवाया गया ।
देवास के सब्र ग्रुप द्वारा आयोजित इस सामूहिक निकाह सम्मेलन में 25 जोड़ो का निकाह सम्पन्न करवाया गया और इतना ही नही कन्याओ को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भी दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ही इन 25 जोड़ो का निकाह पढ़वाया।
इतना ही नही स्थानीय नाहर दरवाजा थाना पुलिस स्टाफ ने भी एक अहम भूमिका निभाते हुए 25 ही कन्याओ को स्टील के बेड़े (हण्डा - गगरा) इस आयोजन के दौरान दिए ।
कार्य्रकम में एक सर्वधर्म एकता का भी नज़ारा देखने को मिला,जहाँ पर अलग अलग धर्मो के लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए,और हिन्दू समाज के कई लोगो ने दिल खोलकर सहयोग करते हुए नगद राशि देकर सहयोग किया ।
इस दौरान करीब 10 हजार से अधिक लोगो को निःशुल्क शाकाहारी भोजन भी इस दौरान करवाया गया,कार्यक्रम के दौरान ही मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान भी मंच से किया गया।
कार्यक्रम के संरक्षक हाजी शौकत हुसैन ने बताया,कि इस तरह का आयोजन पिछ्ले कई सालो से किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment