आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर ने दी 10 लाख की सौगात




भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज द्वारा आष्टा विधान सभा क्षेत्र के 10 जावर जोड़ पर नव निर्वाचित विधायक आदरणीय भाईसाहब गोपाल सिंह इंजिनियर साहब का भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि आष्टा के लोकप्रिय विधायक गोपाल सिंह इंजिनियर साहब रहे। इस अवसर पर विधायक इंजिनियर साहब ने समाज की धर्मशाला के लिए 10 लाख की राशि स्वीकृत की।कार्यक्रम में समाज के सैकड़ों की संख्या में सभी जिम्मेदार सामाजिक बंधुओ के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।


                            इस अवसर पर पूर्व डी एस पी सर एम एस परमार साहब,जीवनराज द्रविड़, मोहन राठौड़ समाज सेवी इन्दौर, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान,समिति अध्यक्ष देवी प्रसाद परमार,सरपंच कृपाल सिंह मालीखेड़ी, सरपंच गजराज सिंह मालवीय,पूर्व सरपंच मनोहर सिंह मालवीय गवखेड़ी, रामचन्द्र सोलंकी इस्माईखेड़ी, डा भेरूसिं भानाखेड़ी, दिनेश पवार, अकबर सर जावर, संजय मालवीय जावर, विश्राम सिंह गुराडिया वर्मा, सरपंच  उदय सिंह मालवीय पूर्व सरपंच बजे सिंह मालवीय, देव मालवीय जावर,रूपसिंह चौहान, पप्पू बागवान इंदौर सहित समाज के सभी सम्माननीय साथी शामिल हुए। आप सभी को सफल आयोजन की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।



Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में