देवास जिले से गुजरने वाले भारी माल वाहन 07 से 13 मार्च तक मक्सी, शाजापुर, शुजालपुर होते हुए जाएंगे भोपाल
- देवास से सोनकच्छ के बीच मैन पाइंट पर उपलब्ध रहेगी एंबुलेंस और क्रेन की सुविधा
- सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर श्री प्रदीप मिश्रा की होगी शिवमहापुराण की कथा
देवास - महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर सीहोर जिले के कुबरेश्वर धाम में प्रसिद्ध कथा वाचक श्री प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा दिनांक 07 से 13 मार्च (एक सप्ताह) तक आयोजित होगी। इसके लिए देवास जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा कथा के दौरान देवास जिले से गुजरकर भोपाल जाने वाले भारी माल वाहकों के लिए ट्रॉफिक डायवर्ट किया जाएगा।
देवास जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर-भोपाल हाईवे अंतर्गत देवास बायपास से भारी माल वाहनों के मार्ग का डायवर्सन किया जाएगा। ये वाहन देवास बायपास से मक्सी, शाजापुर, शुजालपुर होते हुए भोपाल जाएंगे। उन्होंने सभी भारी माल वाहनों के चालकों से इन मार्गों का उपयोग का आग्रह किया है। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के माध्यम से दो फायर बिग्रेड सीहोर में उपलब्ध कराई जा रही है। भौंरासा टोल नाके पर दो क्रेन भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं की दृष्टि से तीन एंबुलेंस भोपाल चौराहा देवास, भौंरासा टोल नाके एवं दौलतपुर सोनकच्छ पर उपलब्ध रहेगी, जिसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टॉफ भी मौजूद रहेगा। यह सुविधा 24X7 उपलब्ध रहेगी।
Comments
Post a Comment