Posts

Showing posts from March, 2024

राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

Image
             भारत सागर न्यूज़/सीहोर - कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों द्वारा गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया जा रहा है । सभी एसडीएम तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं ।      निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्रों पर तौल काटा, बिजली, पानी, छाया, छन्ना, नामी, हम्मालो की उपलब्धता, सर्वेयर की उपस्थिति, बारदाना आदि व्यवस्थाएं देख रहे हैं और समिति प्रबंधकों से चर्चा कर किसानों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की निर्देश दे रहे हैं । समिति प्रबंधकों से कहा कि किसानों की समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए तथा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेना हो तो तुरंत सूचित करें ।

भागवत कथा सुनने से मिलता है मोक्ष का द्वार - कथावाचक पंडित संतोष शर्मा

Image
श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे न,प, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद श्री मुकुट तवर परिवार द्वारा करवाया जा रहा कथा का आयोजन भारत सागर न्यूज़/भौरासा निप्र/चेतन यादव  नगर भौरासा में 16 श्राद्ध में अपने पितरों की शांति के लिए लोग रोजाना घरों में पूजन पाठ कर ब्राह्मण भोजन करवाते हैं व पितरों की शांति हेतु श्राद्ध करते हैं इस तारतम्य में भौरासा नगर के श्री मुकुट तंवर परिवार द्वारा अपने पितरों की शांति हेतु मुकुट निवास गणेश मार्ग प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा के पांचवे दिन पांडाल में महिलाओ व पुरुषो की भारी संख्या मौजूद थी कथावाचक भागवताचार्य पंडित संतोष शर्मा जी के द्वारा सभी को भागवत का रसपान करवाया जा रहा है पंडित संतोष शर्मा जी ने अपने एक वयक्तत्व में कहा कि भागवत एक ऐसी कथा है जिसे सुनने से इंसान तर जाता है मोक्ष के रास्ते पर चलता है वही कथा के पांचवे दिन भागवत जी की पूजन नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार जोशी, उपाध्यक्ष जय सिंह राणा, पार्षद बहादुर सिंह भाटिया, पत्रकार ...

नूतन नगर मे सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण महोत्सव प्रारंभ

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास - देवास स्टेशन रोड के वार्ड 32 के नूतन नगर में कल से भव्य शिव महापुराण प्रारंभ हुआ। वैकुंठ धाम समिति द्वारा रविवार 31 मार्च से 7 मार्च तक आयोजित शिवपुराण के पूर्व भव्य शिव पालकी निकाल कर भूमि पूजन हुआ और कल शिवमहापुराण के पूर्व भव्य कलश यात्रा के साथ शिवमहापुराण का प्रारंभ हुआ, इंदौर से आए कथा वाचक आचार्य श्री देवराज शर्मा जी महाराज के मुखारविंद से शिवमहापुराण की कथा प्रारंभ हुई, पहले दिन की कथा में गुरुजी ने महात्म की कथा सुनाई ।  समिति ने सभी भक्तों को अधिक से अधिक संख्या में पधारकर शिवमहापुराण को सफल बनाने का आग्रह किया है, कथा के अंतिम दिवस के दिन कथा स्थल पर सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण कार्यक्रम आयोजित होगा । उक्त जानकारी वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण वर्मा ने दी ।

जावर पुलिस 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त, आरोपी गिरफ्तार

Image
           भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय/7828750941 -  पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश अनुसार जिले में अवैध शराब के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग व एसडीओपी आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना जावर निरीक्षक रामनारायण मालवीय के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की। कायर्वाही:- जावर पुलिस पार्टी को भ्रमण के दौरान ग्राम कजलास थाना जावर में सिद्दू लाल मालवीय की दुकान के पीछे आरोपी अंबाराम पिता मुंशीलाल निवासी इंदिरा कॉलोनी कजलास को 7 पेटी देशी मदिरा शराब प्लेन जिसमे कुल 350 क्वार्टर कीमती 24500 रुपए करीबन है, को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया है । जिस पर थाना जावर में अप 86/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला कायम किया गया ।  *सराहनीय कार्य* :- निरीक्षक थाना प्रभारी जावर आर एन मालवीय ,उपनिरीक्षक बी एल वर्मा , प्र आर आत्माराम , प्र आर रामभरोष, आर पवन, आर मनोज , सै राहुल रहे।

आबकारी विभाग ने नेमावर और बागली में होटल/ढाबो पर कार्यवाही कर 5 प्रकरण दर्ज किये

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता तथा ज़िला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने नेमावार क्षेत्र के होटल/ढाबों में कार्यवाही की। कार्यवाही में 45 पाव प्लेन देशी मदिरा, 08 केन बीयर विदेशी मदिरा ज़ब्त कर 03 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए। इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा वृत बागली (अ) में धनतालाब घाट में कार्यवाही कर 02 प्रकरण कायम किए।        कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक विजय कुचेरिया, दिनेश भार्गव, आरक्षक शंकरलाल परते, निहाल खत्री शामिल थे। जिले में आबकारी विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

वीरेंद्र देशलहरा ने मनाया अपना जन्मदिन गौ माता की पूजन कर

Image
भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय- आज मां पार्वती धाम गौशाला की गौ माता के बीच वीरेंद्र देशलहरा (वीरू) ने अपने परिवार के साथ गौशाला पहुंचकर गौ माता की पूजन अर्चना आरती कर गौ माता को सुदाना पशु आहार एवं हरि चरी खिलाकर अपना जन्मदिन मनाया।            इस अवसर पर गर्मी के मौसम को देखते हुए गौ माताओ की सुविधा हेतु एक छत पंखा इण्डो कंपनी का मां पार्वती धाम गौशाला समिति को प्रदान किया। मां पार्वती धाम गौशाला समिति द्वारा   वीरेंद्र देशलहरा का साफा बांधकर एवं भगवान श्री राम के नाम एवं चित्र की पट्टी डालकर स्वागत किया सभी ने  श्री वीरेंद्र देशलहरा को जन्मदिन की बधाई शुभकामनाएं दी  इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी श्री अशोक देशलरा, भारत, राहुल, अक्षत, भास्कर,कल्प, आदिशा देशलरा, ऋषिका रूणवाल,निमिषा आदि उपस्थित रहे। मां पार्वती धाम गौशाला की सुंदर स्वच्छ व्यवस्था एवं स्वस्थ गौ माताओ को देखकर गौशाला समिति की देशलहरा परिवार ने सहाराना की एवं समिति के सभी सदस्यों का भगवान श्री राम के चित्र एवं नाम के दुपट्टे डालकर स्वागत किया।   सभी ने गौ माता की...

गोमाता की सेवा श्रेष्ठ पुण्य कार्य service to mother cow is a noble act

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । गोमाता की सेवा करना श्रेष्ठ पुण्य कार्य है।रामद्वारा में प्रतिदिन सुबह-शाम गोमाता की सेवा की जा रही है। प्रतिदिन लगभग 30 गाय को भरपेट भोजन कराया जा रहा है। भोजन में पशु आहार, चारा, रोटी, गुड़ एवं हरी सब्जियां खिलाई जा रही है। इसके साथ ही लगभग 10 से 12 श्वानों को प्रतिदिन दूध-रोटी दी जाती है। सभी पशुओं के पीने के पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है। प्रतिदिन स्वच्छ ठंडा पानी भर कर रखा जाता है। गिलहरी, तोता, चिड़िया, कोयल आदि के लिए भी ज्वार, बाजरा एवं स्वच्छ जल की व्यवस्था की गई है। महेश सोनी ने बताया कि गोमाता, पक्षियों और श्वान सेवा का यह कार्य पिछले कई वर्षों से अनवरत जारी है। सनातन धर्म में गोमाता और श्वान सेवा को श्रेष्ठ पुण्य कार्य बताया गया है। सभी नागरिकों से भी अपील है, कि वह भी अपने घर के आस-पास गोमाता, श्वान एवं पक्षियों के लिए अन्न व जल की व्यवस्था करें।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विराेध में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए आप कार्यकर्ता हुए रवाना

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । केन्द्र सरकार की तानाशाही एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ इंडिया गठबंधन की रविवार 31 मार्च को रामलीला मैदान में आयोजित की गई महारैली में भाग लेने के लिए लोकसभा सचिव देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र सुनीलसिंह ठाकुर के नेतृत्व में देवास के पदाधिकारी दिल्ली रवाना हुए।  जिला संगठन मंत्री दीपक मॉलवीय, प्रहलादसिंह राठौड़ सोनकच्छ, होकमसिंह सोनगरा हाटपीपल्या, डाॅ. आरपी झाला, हुसैन शेख, संतोष जाट आदि दिल्ली रवाना हुए। रवाना होने के पूर्व जाकिर खान, सलमान सदर, मेहरबानसिंह चौहान, कन्हैयालाल दांगी, रितेश खत्री, सूरज राठौड़, कैलाश मिश्रा, शकील शेख, सादिक बसीर पटेल, डॉ. भंवरसिंह जागीरदार, फतेह मोहम्मद शेख, नासीर मंसूर शाह, सादिक पेंटर, तूफानसिंह सोलंकी आदि ने पुष्माला से स्वागत कर उत्साहवर्धन किया। यह जानकारी सलमान सदर जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने दी।

ग्राम / नगर रक्षा समिति आष्टा थाना हर कार्यक्रमों में निभा रहीं अपना कर्तव्य

Image
                                           भारत सागर न्यूज़/आष्टा/रायसिंह मालवीय 7828750941 - शुक्रवार को कथा वाचक पंडित  प्रदीप मिश्रा  के आष्टा आगमन  पर महादेव की होली खेलने  के पावन पर्व पर ग्राम /नगर रक्षा समिति आष्टा  के सदस्य ड्यूटी पर तैनात रहे  सुभाष चौक से जुलूस समारोह शुरू हुआ एवं विभिन्न मार्गो पर जुलूस निकाला गया। जुलूस के आगे अनुविभागीय अधिकारी एस डी ओ पी आकाश  अमलकर  के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव के नेतृत्व में एवं पुलिस प्रशासन के साथ तैनात रहे जुलूस का समापन कालोनी चौराहा सेमनरी  रोड आष्टा  पर किया गया । नगर रक्षा समिति पुलिस प्रशासन के साथ दिन रात कंधे से कंधा मिला कर कर पुलिस प्रशासन का सहयोग दिया गया, चाहे वह कोई सा भी त्यौहार हो जलसा ,जुलूस ,गणेश चतुर्थी, नव रात्रि ,दीपावली ,होली , हो अनेको त्यौहारो पर हर जगह नगर रक्षा समिति के सदस्य तैनात रहते है। कार्यक्रम में थाना प्रभारी     ...

सवारी बैठाने के नाम पर मार्वल बस संचालकों द्वारा किया जा रहा आए दिन विवाद, यातायात थाना प्रभारी से की

Image
शिकायत की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाना प्रभारी को भी भेजी भारत सागर न्यूज़/देवास। सवारी बैठाने के नाम पर बस स्टैंड पर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। एक ऐसा ही मामला 28 मार्च, गुरुवार को देवास बस स्टैंड पर घटित हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि बस संचालकों ने सवारी बैठाने के नाम पर गाड़ी सहित जिंदा जला देने की धमकी दे डाली। घटना की शिकायत कान्हा ट्रेवल्स संचालक आयुष सूर्यवंशी ने आवेदन देकर शुक्रवार को यातायात थाना प्रभारी से की। साथ ही आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाना प्रभारी को भी भेजी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि कान्हा ट्रेवल्स के नाम से मेरी बस शासन द्वारा प्रदत्त अपने समय चक्रानुसार इंदौर से आरोन व्हाया देवास, शाजापुर, सारंगपुर, व्यावरा एवं गुना मार्ग पर विगत महीनों से संचालित है। विगत कुछ दिनों से मार्वल बस के संचालकों द्वारा आए दिन विवाद किया जा रहा है।  दिनांक 28/03/2024 को मार्वल बस के लोगों ने मुझे बस में सवारियाँ न बैठाने एवं गाड़ी बंद कर लेने का कहा। मेरे द्वारा ऐसा न करने का उन्हे कहा गया, बाद में...

वरिष्ठ नागरिक संस्था का स्थापना दिवस व वार्षिक साधारण सभा 8 अप्रैल को

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास। वरिष्ठ नागरिक संस्था की कार्यकारिणी की बैठक विगत दिनों सम्पन्न हुई। बैठक में अन्य प्रमुख निर्णयों के साथ यह भी निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था का स्थापना दिवस एवं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन 8 अप्रैल, सोमवार को किया जाएगा।                                                   आयोजन में संस्था के समस्त पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य उपस्थित होंगे। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष ओ.पी.पाराशर ने दी।

कलेक्टर एसपी ने अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर के ध्वज चल समारोह की तैयारियों का किया निरीक्षण

Image
डीआईजी श्री नवनीत भसीन ने भी लिया व्यवस्थाओं का लिया जायजा चल समारोह के निश्चित रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के दिए निर्देश भारत सागर न्यूज़/उज्जैन - परंपरा अनुसार 30 मार्च को रंग पंचमी पर्व के अवसर पर श्री महाकालेश्वर ध्वज चल समारोह का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार रात्रि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर ध्वज चल समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। डीआईजी श्री नवनीत भसीन ने भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।     अधिकारियों ने चल समारोह के निश्चित रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर एसपी ने महाकाल मंदिर से तोपखाना, दौलतगंज चौराहा, फव्वारा चौक, नई सड़क, कंठाल चौराहा, सतीगेट, छतरीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा रूट का निरीक्षण किया।         कलेक्टर श्री सिंह ने चल समारोह के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने एमपीईबी और नगर निगम को चल समारोह के मार्गों पर...

रंग पंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी रहेंगे तैनात

Image
भारत सागर न्यूज़/उज्जैन - रंग पंचमी पर्व पर श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के दृष्टिगत मंदिर परिक्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर कार्यपालक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में अधिकारी और कार्यपालक दंडाधिकारियों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गईं हैं।      30 मार्च को प्रातः 3:00 बजे से सुबह 8:00 तक तहसीलदार घट्टिया श्री प्रकाश परिहार औ अपर तहसीलदार उज्जैन श्री राधेश्याम पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसी प्रकार सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अनुविभागीय दंडाधिकारी उज्जैन ग्रामीण श्री अर्थ जैन और तहसीलदार कोठी महल श्री शेफाली जैन और दोपहर 2:00 बजे से मंदिर के पट बंद होने तक डिप्टी कलेक्टर सरिता लाल और नायब तहसीलदार कोठी महल श्री दरियाव सिंह भुर्रा की ड्यूटी लगाई गई हैं।

सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने किया प्रोसेसिंग प्लांट एवं सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास । घरों से निकलने वाला गंदा पानी कहां जाता है और दूषित जल को दोबारा प्रयोग में लाने के लिए किस प्रकार से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का प्रयोग किया जाता है, इन तमाम जानकारियां का अनुभव करने के लिए नासिक से भावी इंजीनियर देवास के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे। केके वेग इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एजुकेशन एंड रिसर्च , नासिक (सिविल इंजीनियर) के 40 स्टूडेंट्स को एस.टी.पी का एक शैक्षिक भ्रमण कराया गया छात्रों को विभिन्न ट्रीटमेंट यूनिट पानी और गंदे पानी की गुणवत्ता के मानकों को बताया।  (स्व.भा.मि.)से विशाल जोशी व अरुण तोमर द्वारा को छात्रों को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के फायदे व तकनीक की जानकारी दी साथ ही छात्रों को को शहर से उत्पन समस्त अपशिष्ट की महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए शहर के ट्रेन्चिंग ग्राउंड स्थित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेन्टर (MRFC) का अवलोकन कराया गया व MRFC संचालन करने वाली संस्था मृत्युंजय जीवन धारा हेल्थ केअर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से अजीत कवचाले व आकाश कवचाले द्वारा बताया गया कि किस तरह प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले समस्त अपशिष्ट का प्रबंधन देवास नगर निगम व सं...

सभी विकासखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चुनावी फाग उत्सव का किया जा रहा है आयोजन

Image
“होली के रंग मतदान संग”के तहत महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की दिलाई शपथ निर्वाचन में हम तो शत-प्रतिशत मतदान करेंगे ही दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे भारत सागर न्यूज़/देवास - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है। स्वीप अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में चुनावी फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  चुनावी फाग उत्सव के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, एनआरएलएम की महिलाओं एवं ग्रामीण महिलाओं ने “होली के रंग मतदान संग”अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 में सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि इस निर्वाचन में हम तो शत-प्रतिशत मतदान करेंगे ही साथ ही दूसरों के भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।

आचार संहिता मद्देनजर अवैध मदिरा परिवहन एवं संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Image
आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत 2 प्रकरणों में एक मोटर साइकिल, 26 पेटी देशी मदिरा जप्त कार्रवाई में जप्त सामग्री का अनुमानित मूल्य 01 लाख 34 हजार 500 रुपए  कार्यवाही कर 03 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार    भारत सागर न्यूज़/देवास - जिले में लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने गुरुवार को वृत्त बागली ब में मुखबिर सूचना पर आबकारी टीम ने मानकुंड रोड पर नाका लगाकर मोटर साईकिल को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बाइक पर सवार शंभु सिंह एवं जितेन्द्र सिंह के पास 07 पेटी देशी मदिरा की कुल 63 बल्क लीटर रखी हुई थी जो अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन किए जाने से दोनों के विरूद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना लिया। जप्त सामग्री तथा वाहन का बाजार मूल्य लगभग 72750 रूपए है ।            इसी क्रम में व्रत देवास (ब) में मुख...

पैसे डबल करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को हुई सजा

Image
भारत सागर न्यूज़/देवास - राजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रभारी उप संचालक/जिला लोक अभियोजन अधिकारी ने बताया कि अभियोजन प्रकरण इस प्रकार है कि आरोपीगण द्वारा कार्पोरेट कार्य मंत्रालय ग्वालियर में बीएनपी इंष्योरेन्स एण्ड इंवेस्टमेंट सर्विस इंडिया लिमिटेड एवं बीएनपी इंडिया डेव्लोपर्स एण्ड इफ्राइस्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड कंपनियों के नाम से रजिस्ट्रेषन प्राप्त किये थे। उक्त कंपनियों के लिए धन प्राप्ति हेतु आरोपीगण ने एजेन्ट नियुक्त किये थे जिनके द्वारा फरियादियों एवं अन्य लोगों से धन एकत्रित कर, लोगों को बदले में पांच वर्ष में धन डबल करने का लालच देकर पालिसियां दी गई व फरियादी संतोष चौहान से रूपये प्राप्त किये तथा एजेन्टों को कमिषन व वेतन देकर आराेिपयों द्वारा पालिसियों की अवधि पूर्ण होने पर भी उन्हें रूपये वापस नही किये एवं पैसे इकट्ठा कर कंपनियों का उज्जैन स्थित ऑफिस बंद कर कंपनी के संचालक एवं एजेन्ट ने फरियादी व अन्य लोगों के साथ धोखधड़ी की। फरियादी द्वारा थाने पर षिकायत दर्ज करायी गई। पुलिस थाना सिविल लाईन द्वारा प्रकरण में अनुसंधान पूर्ण कर अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्...

अयोध्या धाम (जवाहर चौक) से मथुरा धाम (सयाजी द्वार) तक निकलेगी रंगारंग फाग यात्रा

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । सामाजिक समरसता मंच के तत्वाधान में पारंपरिक फाग यात्रा इस बार और भव्यता के साथ निकलेगी। फाग यात्रा अयोध्या धाम (जवाहर चौक) से सुबह 10.30 बजे, 30 मार्च रंगपंचमी के दिन प्रभु श्री राम जी की आरती के साथ आरंभ होगी। जिसमें विशेष आकर्षण मातृशक्ति द्वारा ब्रज की लठमार होली के साथ रंग गुलाल और पानी के टैंकर द्वारा रंगो की बौछार होगी। श्री राधा कृष्ण जीवंत झांकी,पंजाबी भांगड़ा नृत्य, भगोरिया नृत्य टोली, प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा पूरे यात्रा के समय प्रस्तुति आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा।   पूरे यात्रा मार्ग में व्यापारी व सामाजिक संगठनों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई है। फाग यात्रा नयापुरा, तुकोगंज रोड, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा एमजी रोड होते हुवे श्री मथुरा धाम (सयाजी द्वार) पर श्री कृष्ण लला की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा। समापन के बाद अपल्हार कि व्यवस्था भी रहेगी। अत: देवास की सभी धर्म प्रेमी जनता एवं मातृ शक्तियों से अनुरोध हैकि अपने परिवार, इष्टमित्रों सहित सम्मिलित होकर फाग यात्रा को सफल बनाए। उक्त जानकारी संजय शुक्ला ने दी।

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने चलाया टोटी अभियान

Image
भारत सागर न्यूज़/नीमच - पानी की किल्लत व जाजू सागर डेम के घटते जल स्तर को ध्यान में रखते हुए कल्याण कमलमय समर्थक समिति के द्वारा नलों का पानी व्यर्थ न बहे जिसको लेकर वार्ड क्रमांक 08 भगवानपुर में कल्याण कमलमय समर्थक समिति के जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) के नेतृत्व में टोटी अभियान चलाया जाकर नल के खुले पाइपों में नल की टोटियां लगाकर वार्ड वासियों को पानी के महत्व की जानकारी व व्यर्थ बहने वाले पानी से होने वाली जल समस्या से अवगत करा पानी बचाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार ने लोगो को समझाया कि नहाने के लिए जरुरत से ज्यादा पानी व्यर्थ ना करें कपड़े धोने मैं हो सके तो जरुरत के अनुसार पानी का इस्तेमाल करें जिससे पानी का ज्यादा दूरुपयोग ना हो व खाध सामग्री एवं कपड़े को धोते समय नलो को खुला ना छोड़े पानी को कभी नालियों में ना बहने दे इसका उपयोग पौधे तथा बाग बगीचे को सींचने और साफ सफाई के काम में ले क्योंकि पानी नहीं रहेगा तो पियेगें कैसे और बिना पानी जियेगें कैसे इसलिए जल ही जीवन है के महत्व को ...

खातेगांव के ग्राम निवारदी में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलाई शपथ

Image
        भारत सागर न्यूज़/देवास - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषव गुप्ता तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान श्री हिमांशु प्रजापति के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है।  स्वीप अभियान के तहत नेहरू युवा केंद्र द्वारा ग्राम निवारदी खातेगांव में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई तथा सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए शत-प्रतिशत मतदान करें।