अज्ञात कारणों के चलते पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, फरार ! Due to unknown reasons, husband murdered his wife with an axe, absconded!
सुरेश प्रजापति , करनावद, देवास
जिले में अपराधों का ग्राफ कम ही नही हो रहा है। जिले में लगातार हत्याओं के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों एक महाराज की हत्या, फिर मां को बेटे ने जिंदा जला दिया। इन्हीं अपराधों के बाद जिले में एक और सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया हैं जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
दरअसल मामला हाटपिपलिया थानांतर्गत करनावद चौकी का है जहां वार्ड नं 12 के हीरापुर में 30 वर्षीय महिला सोना की हत्या उसके पति सुखराम ने कर दी। हत्या करने के बाद से ही सुखराम फरार हो गया। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की सर्चिंग शुरु कर दी है। बता दें महिला के 4 नन्हें-नन्हें बच्चें हैं . सुखराम खेतों में पानत का काम और अन्य स्थानों पर मजदूरी करता था वहीं मृतिका भी मजदूरी कर अपने घर में पालन पोषण करती थी। थाना प्रभारी, हाटपिपलिया मंजू यादव ने बताया कि करनावद चोकी अंतर्गत पति द्वारा पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पति फरार है जिसकी खोज की जा रही है .
Comments
Post a Comment