हैवान बेटा ! खटिया पर सो रही, दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को जिंदा जलाया Devil son! Sleeping on the cot, mother with disability from both legs burnt alive Dewas Udainagar

  •  दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को शराब के नशे में पुत्र ने जिंदा जलाया....
  • खटिया पर सो रही माता को नीचे गिराकर सुखी मक्का के कड़प डाल कर आग लगा दी...
  • उदयनगर थाना के झूलादड़ गांव 70 वर्षीय भीनका बाई मृतक है...
  • पुलिस उदयनगर ने आरोपी पुत्र धनसिंह 45 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया..




भारत सागर न्यूज उदयनगर, देवास । जिले के आदिवासी इलाके से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है यहां उदय नगर क्षेत्र के गांव झूलादड़ में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को जिंदा जला दिया। उदयनगर टीआई बीड़ी बीरा से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार के रात करीब 9 बजे की बात है, ग्राम झूलादड़ के धनसिंह झुगला बारेला उम्र 45 साल जो आदत्तन शराबी प्रवृति का बताया जा रहा है।  


उसने पारिवारिक समस्या को लेकर अपनी 70 वर्षीय मां बीनाका बाई पति झगला बारेला जो घर के बाहर खटिया पर सोई थी, उसे खटिया के कपास की काठी व कड़प रखकर आग लगा दी, जिससे बीनाबाई की घटना स्थल ही मृत्यु हो गई। आरोपी धनसिंह की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है तथा आरोपी के पिता का भी देहांत हो चुका है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का बेटा व बहू किसी रिश्तेदारी में बाहर गए  है।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

7 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये तहसीलदार, आवेदक से नामांतरण के लिये मांग रहे थे रिश्वत ! Tehsildar caught red handed taking bribe of Rs 7 thousand, was demanding bribe from the applicant for name transfer!

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग