जिले का कोई भी किसान शासन की योजना के लाभ पाने से वंचित न रहे-कलेक्टर सिंह

  • जिले की 542 पंचायतों के सचिव, जीआएस, पटवारी, आशा एवं आंगबाड़ी कार्यकर्ता को कलेक्टर ने किया संबोधित
  • राजस्व महाअभियान के तहत जिले के किसानों का शत प्रतिशत ई-केवाईसी एवं खसरा लिंकिंग के लिए पूरी गंभीरता को काम करे मैदानी अमला- कलेक्टर सिंह
  • किसानों का ई-केवाईसी एवं खसरा लिंकिंग में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत होगी पुरस्कृत




भारत सागर न्यूज/सीहोर - जिले का काई भी किसान सरकार की योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे। इसके लिए यह जरूरी है कि सभी किसानों का समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी एवं खसरे की लिंकिंग का कार्य शत प्रतिशत हो। यह बात कलेक्टर सिंह ने वीसी के माध्यम से जिली की सभी 542 ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से कही।


      कलेक्टर सिंह ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुचाने में मैदानी अमले की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती। मैदानी अमले के बिना किसी भी योजना या अभियान को सफल बनाना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी राजस्व अभियान चल रहा। इस अभियन के तहत समग्र पोर्टल पर जिले के सभी किसानों के खसरे की लिंकिग और ई-केवाईसी कराने सभी पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी एवं आशा कार्यकर्ता गावों किसानों से सम्पर्क करें। किसानों को को जागरूक और प्रेरित करते हुए यह बताएं कि शासन की योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी एवं खसरा लिंक कराना आवश्यक है।


      कलेक्टर सिंह ने सभी ग्रामीण अमले से कहा कि शत प्रतिशत ई-केवाईसी एवं खसरा लिंक कराने में पूरी गंभीरता से आज से ही इस कार्य में लग जाएं। डीआईओ संजय जोशी, डीईजीएम गौरव बंसल द्वारा समग्र पोर्टल पर खसरा लिंक करने की प्रक्रिया को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से बताया गया। वीसी के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यालय अधिकारी आशीष तिवारी, सहायक कलेक्टर अर्पित गुप्ता, एसडीएम तन्मय वर्मा उपस्थित थे।


उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायत होगी पुरस्कृत....


      समग्र पोर्टल पर किसानों की ई-केवाईसी तथा खसरा लिंक कराने कें उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतों और उस पंचायत से जुडे़ अमले को पुरस्कृत किया जाएगा। जो पचायतें 90 प्रतिशत से अधिक ई-केवाईसी तथा खसरा लिंक कराने वाली पंचायतों और इस कार्य से जुडे़ अमले को नगद राशि तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार 75 प्रतिशत से अधिक ई-केवाईसी तथा खसरा लिंक कराने वाली पंचायतों और अमले को प्रशस्ति पत्र प्रदान का सम्मानित किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग

सज्जन वर्मा के बाद देवास से मनोज परमार का नाम पैनल में