देवास में आबकारी की नई नीति को देखते हुए नए ठेको के लिए प्रक्रिया जारी है ... लेकिन क्या अवैध ठेकों का संचालन भी रहेगा जारी....




भारत सागर न्यूज/देवास। प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब के ठेकों का संचालन करने के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभिन्न क्षेत्रों के लिए विभाग द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जहां अलग अलग समूहों को इसके लिए चयन किया जाएगा । लेकिन इसी नीति के तहत पिछले वर्ष ठेकेदारों ने अवैध दुकानों के माध्यम से प्रशासन को बेवकूफ बनाया। वही जिले में एक मात्र बार को अनुमति दी गई, वो भी नियम विरुद्ध चलते रहा। इस मामले में स्वयं कलेक्टर ने भी कोई रुचि नहीं ली। 



                        हालांकि आबकारी विभाग का पूरे वर्ष अवैध शराब के बजाय महुआ लहान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित रहा। वही विभाग के डीसी उज्जैन से कभी कभार इधर अपनी उपस्थिति चुप्पी के साथ दर्ज करवाकर लौट जाते रहे । जबकि जिले के भोपाल रोड पर भौरांसा समूह की शराब दुकान अवैध रूप से संचालित होती रही । वैसे तो इन दुकान संचालक ने विभाग को नगर परिषद सीमा क्षेत्र में बताया लेकिन नगर परिषद सीएमओ की माने तो उनके क्षेत्र में यह दुकान आती ही नहीं है। बता दें हाईवे किनारे चल रही यह दुकान नियमानुसार 220 मीटर अंदर दृश्यमान नही होना चाहिए लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते यह दुकान परंपरागत ही बन चुकी है। वही इसके आगे अरनिया की दुकान भी पूर्णतः हाईवे से दृश्यमान है साथ ही खटाम्बा में स्थित दुकान और सिया ग्राम में स्थित दुकान भी खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के और हाईवे के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए खड़ी है। जबकि इस मार्ग से कई बड़े अधिकारियों का आवागमन होता रहता है। इसीके साथ शहर में स्थित बार का लाइसेंस भी नक्शे पर कुछ हैं और संचालन पर कुछ ? जानकारी के मुताबिक इस बार की अनुमति में संचालक ने नीमच क्षेत्र के एक बड़े नेताजी का नाम जोड़कर विभाग पर दबाव बनाया ताकि उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सके। इनके अतिरिक्त पूरे जिले भर में एरिया को लेकर आबकारी विभाग वर्षभर चर्चा में रहा। 


यहां प्रश्न का विषय यह है कि क्या इस बार भी अवैध परंपरा कायम रहेगी या फिर कलेक्टर अपना मैं तोड़कर इस पर कुछ एक्शन लेंगे ? क्योंकि आबकारी विभाग वैसे तो राजस्व का बड़ा संग्रहण करता है लेकिन नियम विरुद्ध ठेकेदारों को सहयोग और महुआ लहान की पारंपरिक खबरों से हाशिए पर खड़ा हो चुका है।






Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

फ्रीज में मिली महिला की लाश संबंधी सनसनीख़ेज़ अंधे क़त्ल का 10 घंटे में पर्दाफ़ाश, 5 साल लिव इन में रहने के बाद घोंट दिया पिंकी का गला ! 10 माह से रखा था फ्रिज में महिला का शव !

भौंरासा टोल प्लाजा पर टोलकर्मी के साथ मारपीट, पुलिस ने मामले को लिया जांच में...