हिन्दू जागरण मालवा प्रान्त ने मनाई आजाद की पुण्यतिथि, माल्यार्पण कर किया याद
भारत सागर न्यूज/देवास। हिन्दू जागरण मालवा प्रान्त देवास द्वारा चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई आजाद की पुण्यतिथि मनाई गई। प्रांत के युवा प्रमुख महेन्द्र सांगते के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत हिंदू जागरण मालवा प्रांत के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय तिराहे पर स्थित चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दो मिनिट का मौन रखकर उनके बलिदान को याद किया।
इसे भी पढे - जिले की 450436 लाड़ली बहनों के खातों में एक मार्च को आयेंगे 54 करोड़ 56 लाख 38 हजार 700 रुपये
सांगते ने कहा कि जलियांवाला बाग कांड ने चंद्रशेखर आजाद को बचपन में झकझोर कर रख दिया और इसी दौरान आजाद को समझ आ गया था कि अंग्रेजों से छुटकारा पाने के लिए बातों की नहीं बल्कि बंदूकों की जरूरत होगी। भारत को आजाद कराने के लिए कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी थी। उन्हीं महान स्वतंत्रता सेनानियों में एक नाम चंद्रशेखर आजाद का है।
इसे भी पढे - ‘मेरी शाला सम्पूर्ण शाला” अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के तीन स्कूलों के बच्चों को मिली फर्नीचर सौगात
हम युवाओं को भी आजाद से सीख लेकर देशहित में कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर विक्की बंजारे, राहुल भाटी, सुमित मालवीय, एंथोनी जाटव, शिव निमोले, रोहित बोडाना, अरुण मालवीय, अन्ना सांगते मामा, विशाल चौहान, विराज उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment